Sunday 5 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 4 June 2016

Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 4 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 4 जून 2016

1. 3 जून, 2016 को मोहम्मद अली का निधन हो गया। उन्हें किस खेल के लिए
जाना जाता है?
(a) बॉक्सर (b) क्रिकेटर
(c) फुटबॉलर (d) टेनिस खिलाड़ी
उत्तर-(a)

2. प्रधानमंत्री 4 जून को अफगानिस्तान में अफगान-भारत मैत्री बांध का
उद्घाटन करेंगे, पूर्व में इस बांध को किस नाम से जाना जाता था?
(a) नजमा बांध (b) सलमा बांध
(c) मैत्री बांध (d) नूरजहाँ बांध
उत्तर-(b)

3. फ्रांस में बाढ़ के कारण पेरिस में विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय लौर
(Louvre) को बंद रखा गया, यह संग्रहालय किस कारण प्रसिद्ध है?
(a) लियोनार्दो द विंसी की मशहूर पेंटिग्स मोनालिजा (b) विंसी की ममी
(c) पूर्व राजा कीमती वस्तु (d) लियोनार्दो द विंसी की मूर्ति
उत्तर-(a)

4. केंद्र सरकार की किस संस्था के एक निर्णय के तहत आठवीं पास के बाद
आईटीआई करने वाले मैट्रिक पास माने जाएंगे?
(a) श्रम मंत्रालय (b) एचआरडी मंत्रालय
(c) राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)

5. वर्ल्ड बैंक द्वारा वर्गीकरण का तरीका बदलने के बाद भारत को अब किस
श्रेणी में रखा गया है?
(a) उच्च मध्य आय (b) अर्ध विकसित
(c) विकसित (d) निम्न मध्य आय
उत्तर-(d)

6. विदेश में रह रहे किस भारतीय के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस
जारी करने से मना कर दिया? जो विलफुल डिफॉल्टर भी है।
(a) विजय माल्या (b) ललित मोदी
(c) दाउद इब्राहीम (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)

7. प्रधानमंत्री द्वारा 2 जून 2016 को भारत में इस्लामिक बैंकिंग को
मंजूरी देने के बाद जेद्दा के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) की पहली
शाखा भारत में किस किस स्थान पर खोली जाएगी?
(a) राजस्थान (b) केरल
(c) यूपी (d) गुजरात
उत्तर-(d)

8. कौनसा देश 02 जून 2016 को वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था
हेग कोड ऑफ़ कंडक्ट (एचसीओसी) में शामिल हुआ है?
(a) भारत (b) चीन
(c) रूस (d) उत्तरी कोरिया
उत्तर-(a)

9. ईएसपीएन ने दुनिया भर के टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस
लिस्ट में रियल मेड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस नंबर पर
है? (कोहली 8वें, धोनी 13वें, सानिया मिर्जा 41वें नंबर पर हैं।)
(a) 2 (b) 4
(c) 1 (d) 5
उत्तर-(c)

10. एन. के. चारी को किस बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा (d) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
उत्तर-(d)

11. किस दूरसंचार कंपनी ने एटीएम के जरिये 24 घंटे फोन बिल भुगतान की
सुविधा उपलब्ध कराने को हिताची पेमेंट सर्विसेज से करार किया?
(a) एयरटेल (b) बीएसएनएल
(c) वोडाफ़ोन (d) रिलायंस
उत्तर-(b)

12. किस बंदरगाह को भारत की लागत लेखाकार संस्थान द्वारा वर्ष 2015 में
उत्कृष्ट लागत प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(इससे पहले 2008 और 2012 में भी इसी बंदरगाह को मिला)
(a) डायमंड हार्बर कलकत्ता (b) पाराद्वीप उड़ीसा
(c) वी ओ चिदंबरनार पोर्ट (d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(c)

13. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर जिले के मातनहेल
गांव में किस योजना का शुभारम्भ किया?
(a) जय जवान आवास योजना (b) मुख्यमंत्री आवास योजना
(c) जय किसान आवास योजना (d) राजीव आवास योजना
उत्तर-(a)

14. किस शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए
रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली है?
(a) एक्सचेंज दिल्ली शेयर बाजार (b) एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार
(c) निफ्टी शेयर बाजार (d) एक्सचेंज जयपुर शेयर बाजार
उत्तर-(b)

15. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए
भारत से किसे नामित किया गया है? (दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में
पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है)
(a) नीरा रादिया (b) नीता अंबानी
(c) राधा चंद्रा (d) एश्वर्या राय बच्चन
उत्तर-(d)

16. कम्प्यूटेक्स एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो किस जगह आरम्भ हुआ है?
(a) ताइपेई (b) भारत
(c) चीन (d) जापान
उत्तर-(d)

17. हाल ही में निम्न ने से पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
(a) मार्टिना हिंगिस (b) सानिया मिर्जा
(c) लिएंडर पेस (d) इवान डोडिग
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!