Friday 17 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 16 June 2016

Target2GK providing to you 15 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 16 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 16 जून 2016

1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस शहर में
कर व्यवस्था से जुड़े दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन "राजस्व ज्ञान संगम" का
उद्घाटन किया है?
(a) हैदराबाद (b) बेंगलुरू
(c) दिल्ली (d) चेन्नई
उत्तर-(c)

2. निम्न में से किस भारतीय अभिनेत्री को मैड्रिड में 23 से 26 जून तक
आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(a) एश्वर्या राय बच्चन (b) हेमा मालिनी
(c) श्रीदेवी (d) माधुरी दीक्षित
उत्तर-(c)

3. हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्तनपायी जीव को रेड बुक के अनुसार
विलुप्त घोषित किया गया?
(a) ब्रेंबल केय (b) मेंग्रोव कूट
(c) योजेन फांसो (d) दुमका शेल
उत्तर-(a)

4. जून 2016 में अंतरिक्ष में मिले जटिल कार्बनिक अणु का क्या नाम है?
(a) ब्लैक डायमंड (b) स्पेका
(c) स्पेलिटी (d) चिरोलिटी
उत्तर-(d)

5. भारत एवं ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गयी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला
में किस खिलाड़ी को 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' से सम्मानित किया गया है?
(a) लोकेश राहुल (b) मनीष पाण्डेय
(c) विराट कोहली (d) के.एल राहुल
उत्तर-(d)

6. कनाडा की कवियत्री, साहित्यकार एवं पर्यावरणविद जिन्हें वर्ष 2016 के
'पेन पिंटर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
(a) एलिना क्रॉसवर्ड (b) मार्गरेट एटवुड
(c) जेमिनी ग्रूजेस (d) येलेना इवानोविच
उत्तर-(b)

7. जून 2016 में क्यूएस द्वारा जारी एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों
की सूची में किस भारतीय इंस्टीट्यूट को 33वां स्थान मिला है?
(a) आईआईटी, मुम्बई (b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर
(c) आईआईटी, मद्रास (d) आईआईटी, कानपुर
उत्तर-(b)

8. बेंगलूर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) और मुम्बई
(35वां स्थान), दिल्ली, मद्रास तथा कानपुर स्थित आईआईटी ने एशिया के
शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाया है।

9. निम्न में से किसे जून 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष
निर्वाचित किया गया?
(a) पीटर थॉमसन (b) ग्रेग थॉमस
(c) वाई एस डेविड (d) विक्टर ह्यूम
उत्तर-(a)

10. कैबिनेट ने भारतीय स्टेट बैंक में कुल कितने बैंकों को विलय करने को
मंजूरी प्रदान की है?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
उत्तर-(b)

11. कैबिनेट ने एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर
एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक
ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और इसके साथ भारतीय महिला बैंक के
भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी दी।

12. इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लेइको ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म
एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के साथ आधिकारिक प्रायोजक के रूप में एक
अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, यह कंपनी किस देश में स्थित है?
(a) चीन (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) जापान
उत्तर-(a)

13. निम्न में से किस भारतीय उद्योगपति को फ्रांस के पेरिस स्थित
इंटरनैशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया?
(a) अनिल अम्बानी (b) सुनील मित्तल
(c) मुकेश अम्बानी (d) रतन टाटा
उत्तर-(b)

14. जून 2016 में ब्राजील फुटबॉल टीम का कोच निम्न में से किसे बनाया गया?
(a) टिटे (b) पेले
(c) रोब्बें (d) टोरे
उत्तर-(a)

15. हाल ही में "ऑस्टेरिया फ्रांसिसकाना" रेस्टोरेंट को 2016 के विश्व के
सबसे अच्छे रेस्टोरेंट का ख़िताब दिया गया है, यह रेस्टोरेंट किस देश में
स्थित है?
(a) इटली (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) आस्ट्रेलिया
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)

3 comments:

  1. MAN OF THE SERIES IN ZIMBABWE TOUR IS KL RAHUL NOT LOKESH RAHUL AS PER YOUR ANSWER

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks for your feedback.
      After conform it we will fix it as soon as possible.
      :)

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!