Thursday 30 June 2016

Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 29 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 18 Objective type Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 29 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 29 जून 2016
1. हाल ही में निम्न में से किस खिलाड़ी को आईआईटी कानपुर ने ‘डाक्टर आफ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित किया है?
(a) विश्वनाथन आनंद (b) सुशील कुमार
(c) विराट कोहली (d) सायना नेहवाल
उत्तर-(a)

2. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी ताजा मानव पूंजी सूचकांक में भारत निम्न में से कितने स्थान पर है?
(a) 101 (b) 105
(c) 110 (d) 120
उत्तर-(b)

3. हाल ही में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिवंगत प्रधानमंत्री नरसिंह राव के पर लिखी पुस्तक ‘हाफ-लायन’का विमोचन किया, इस पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन है?
(a) डॉ के पी माथुर (b) विनय सीतापति
(c) आर के रंजन (d) दिनेश सी शर्मा
उत्तर-(b)

4. कोपा फुटबॉल विश्व कप 2019का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जायेगा?
(a) अर्जेंटीना (b) स्पेन
(c) ब्राजील (d) चिली
उत्तर-(c)

5. ज़ैक्सीस सपुर देसाई का जून 2016 में निधन हो गया, वे निम्न में से किस घड़ी निर्माता कंपनी के संस्थापक थे?
(a) टाइटन (b) सोनाटा
(c) एचएमटी (d) फास्टट्रैक
उत्तर-(a)

6. नेस्ले ने निम्न में से किसे अपना नया सीईओ घोषित किया है?
(a) उल्फ मार्क श्नाइडर (b) थॉमस डेविड
(c) वाई एस डेविड (d) पॉल बल्क
उत्तर-(a)

7. 7वें वेतन आयोग की अध्यक्षता निम्न में से किस व्यक्ति ने की थी?
(a) न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार (b) न्यामूर्ति अशोक कुमार माथुर
(c) न्यायमूर्ति अशोक गांगुली (d) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
29 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 23.55 फीसदी तक बढ़ जाएगी। यह फैसला 1जनवरी 2016 से लागु होगा। वेतन आयोग की रिपोर्ट में मौजूदा कर्मचारियों के मूल वेतन में 16%, भत्तों में 63% और पेंशन में 24% इजाफा किया गया है तथा वार्षिक वेतन वृद्धि की दर 3 % तय की है। 7वें वेतन आयोग ने छठे वेतन आयोग में शुरू की गई ‘पे ग्रेड’ व्यवस्था खत्म कर इसे वेतन के मैट्रिक्स (ढांचे) में शामिल कर दिया है।

8. भारत के माजुली द्वीप को पहला द्वीप ज़िला घोषित किया गया है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक (b) असम
(c) केरल (d) उतराखंड
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
'माजुली द्वीप' असम में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच 400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित है। यह द्वीप नदी में बना विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था, जो अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है।

9. निम्न में से किस राज्य में किशोर कन्याओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आरंभ किये गये ‘तेजस्विनी’ कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक ने 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है?
(a) बिहार (b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश (d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
तेजस्विनी भारत में विश्व बैंक की सहायता से आरंभ किया गया पहला कार्यक्रम है जो युवा कन्याओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करता है।इस कार्यक्रम में 14 से 24 वर्ष की आयु की कन्याओं को सेकेंडरी स्तर की शिक्षा दिलाने तथा रोज़गार दिलाने हेतु उचित कौशल विकास कार्यक्रम भी सिखाये जायेंगे। इससे राज्य में 17 चुनिंदा जिलों में कार्यक्रम आरंभ किये जायेंगे, जिससे लगभग 680000 महिलाओं एवं कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा। इन 17 जिलों में 2.1 मिलियन किशोर कन्याएं हैं जिनमे 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 25 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति से हैं।

10. गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किए गए अभियान का निम्न में से क्या नाम है?
(a) प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (b) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
(c) प्रधानमंत्री सुरक्षित प्रसव अभियान (d) प्रधानमंत्री सुरक्षा अभियान
उत्तर-(b)

11. संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘वर्ष 2016-ग्लोबल कॉम्पैक्ट पायनियर्स’ में निम्न में से किस भारतीय समाजसेवी महिला को शामिल किया गया?
(a) अनुराधा शंकर (b) कीर्ति पटेल
(c) यास्मीन सूका (d) जुबैदा बाई
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
भारतीय समाजसेवी जुबैदा बाई ने अयाझ नामक सामाजिक उद्यम की स्थापना की जो ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी स्तर पर सहायता प्रदान करता है। जुबैदा बाई को जून 2016 के चौथे सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया है और टॉप 10 स्थानीय एसडीजी “2016 ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसडीजी पायनियर्स” में शामिल किया गया है। स्थानीय एसडीजी पायनियर्स प्रोग्राम उन लोगों को सम्मानित करता है जो सतत विकास लक्ष्यों द्वारा आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण हित में कार्यरत है। 2016 के लोकल एसडीजी पायनियर्स का उद्देश्य स्थानीय सामाजिक उद्यमियों को बढ़ावा देना है|

12. सुजुकी मोटर कॉर्प का नया सीईओ निम्न में से किसे बनाया गया है?
(a) तोशिहिरो सुजुकी (b) ओसामू सुजुकी
(c) थोर्न सुजुकी (d) शिमू सुजुकी
उत्तर-(a)

13. रियो ओलंपिक में भारतीय दल का आधिकारिक प्रायोजक निम्न में से किसे बनाया गया है?
(a) सरस (b) वाडीलाल
(c) माइक्रोमैक्स (d) अमूल
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
इस अनुबंध पर भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी ने हस्ताक्षर किए। साल 2012 में अमूल लंदन ओलंपिक में भारतीय दल का प्रायोजक था। रियो ओलम्पिक का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा। इस ओलम्पिक में अब तक सबसे बड़ा भारतीय दल शिरकत करेगा। इस
दल में तकरीबन 100 खिलाड़ी मौजूद होंगे।

14. इंटरनेशनल शूटिंग सपोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप शूटिंग में निम्न में से किस खिलाडी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीता?
(a) संजीव राजपूत (b) जीतू राय
(c) अभिनव बिंद्रा (d) प्रियांशु पांडे
उत्तर-(a)

15. कवलम नारायण पणिकर जिनका 26 जून, 2016 को निधन हो गया, वे निम्न में से किस भाषा के साहित्यकार थे?
(a) कोंकणी (b) तमिल
(c) मलयालम (d) तेलगू
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
इन्हें वर्ष 2007 में पद्म भूषण, वर्ष 1983 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। केरल के राज्य फिल्म पुरस्कार से इन्हें दो बार वर्ष 1978 एवं 1982 में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए सम्मानित किया गया था।

16. वर्ष 2016 का सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया?
(a) 24 जून (b) 26 जून
(c) 27 जून (d) 29 जून
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
29 जून 2016 को मनाया गए वर्ष 2016 के सांख्यिकी दिवस का विषय-कृषि तथा कृषक कल्याण था। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार उनके जन्मदिन 29 जून को प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाती है। यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। मुख्य समारोह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

17. निम्न में से कौन सा देश 28 जून को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किये गये अस्थायी सदस्यों में शामिल नहीं था?
(a) अफगानिस्तान (b) इथोपिया
(c) बोलीविया (d) कजाखिस्तान
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 28 जून 2016 को इथोपिया, बोलीविया, स्वीडन एवं कजाखिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य निर्वाचित किया गया। इन नए सदस्यों का कार्यकाल 1 जनवरी 2016 से 31दिसम्बर 2018 तक मान्य होगा।
इन नए सदस्यों को स्पेन, मलेशिया, न्यूज़ीलैण्ड, अंगोला एवं वेनेजुएला के स्थान पर चुना गया है.

18. 22 जून, 2016 को मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ द्वारा जारी ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर निम्न में से कौनसा है?
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) दिल्ली (d) बैंगलोर
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
22 जून, 2016 को न्यूयार्क स्थित, मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ (MERCER) द्वारा ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ रिपोर्ट (22 वां संस्करण) जारी की गयी। कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016 में ‘हांगकांग’ विश्व का सबसे महंगा शहर है जबकि लुआंडा, अंगोला का दूसरा स्थान ,तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः ज्यूरिख एवं सिंगापुर, पांचवें और छठे स्थान पर क्रमशः टोक्यो एवं किंशासा, सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः शंघाई एवं जेनेवा, नोवें और दसवें स्थान पर क्रमशः न’जमेना (N’Djamena) एवं बीजिंग हैं। रिपोर्ट में न्यूनतम महंगे शहरों में विंडहॉक (209 वां), केपटाउन (208 वां) और बिश्केक (207 वां) शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई (82 वां) है उसके बाद नई दिल्ली (130 वां) एवं चेन्नई (158 वां) का स्थान है। भारत के सस्ते शहर कोलकाता (194 वां) और बंगलुरू(180 वां) स्थान पर है।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)

Read full post »

Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 28 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 28 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 28 जून 2016

1. ‘द आउटसोर्सर: द स्टोरी ऑफ इंडियाज आईटी रेवोल्यूशन’ पुस्तक के लेखक, जिनको ‘कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम बुक प्राइज’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ के पी माथुर (b) डॉ आनंद मुखर्जी
(c) आर के रंजन (d) दिनेश सी शर्मा
उत्तर-(d)

2. निम्न में से किस राज्य ने संकट में फंसी महिलाओं की मदद करने हेतु ‘सखी-वन स्टॉप केन्द्र’ की शुरूआत की है?
(a) मणिपुर (b) गुजरात
(c) नागालैंड (d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)

3. पुस्तक ‘द पॉलिश्ड हो’ के लिए प्रतिष्ठित कामनवेल्थ राइटर्स प्राइज और स्काटिया बैंक गिलर प्राइज से सम्मानित लेखक जिनका 26 जून 2016 टोरंटो में निधन हो गया है?
(a) ऑस्टिन क्लार्क (b) सैमुअल हंटिंगटन
(c) रोजर ईटवेल (d) मैथ्यू स्मिथ
उत्तर-(a)

4. भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरूषों की कितने मीटर की स्पर्धा में स्वयं का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया?
(a) 1600 मीटर (b) 400 मीटर
(c) 800 मीटर (d) 100 मीटर
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
केरल के एथलीट और भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों की 400 मी स्पर्धा में स्वयं का राष्ट्रीय रिकार्ड (45.44 सेकेंड) जो उन्होंने 24जून को पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इसी प्रतियोगिता के पहले दिन बनाया था को तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इसी प्रतियोगिता के पहले दिन अनस ने राजीव अरोकिया का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 45.47 सेकेंड को तोड़ा था।

5. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) का अध्यक्ष चुना गया है, उनको TNCA का पहली बार अध्यक्ष कब चुना गया था?
(a) 2000-2001 में (b) 2001-2002 में
(c) 2002-2003 में (d) 2003-2004 में
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
TNCA की 86वीं वार्षिक बैठक में लगातार 15वीं बार श्रीनिवासन संघ के अध्यक्ष बनाये गए है। श्रीनिवासन 2002-03 में पूर्व बीसीसीआई और TNCA अध्यक्ष एसी मुथ्थैया को हराकर पहली बार TNCA के अध्यक्ष चुने गए थे।

6. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राकेश चावला (b) एन एस विश्वनाथन
(c) वी के जौहरी (d) श्री नाथ पांडे
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
एन एस विश्वनाथन 3 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान का स्थान लेंगे।
विश्वनाथन अप्रैल 2014 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एक कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
डिप्टी गवर्नर के पद पर उनका चयन कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने किया है। यह पहली नियुक्ति है जो
इस समिति के माध्यम से की गई है। इससे पहले डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली एक समिति
द्वारा की जाती थी।विश्वनाथन पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं।भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत चार डिप्टी गवर्नर का प्रावधान है, जिनमें से दो डिप्टी गवर्नर बाहर से नियुक्त किए जाते हैं, जबकि बाकी दो की नियुक्ति रिजर्व बैंक में कार्यरत कर्मचारियों में से की जाती है।

7. निम्न में से किस राज्य ने 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने के लिए ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ की शुरुआत की है?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) ओडिशा (d) पश्चिमी बंगाल
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने के लिए 27 जून को एक नई ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ शुरू की है। राज्य सरकार इस योजना के लिए आवश्यक धन, करीब 500 करोड़ रुपये अपने स्रोतों से जुटाएगी।

8. वर्ष 2017 का ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन निम्न में से किस देश में आयोजित किया जायेगा?
(a) भारत (b) स्वीडन
(c) भूटान (d) केन्या
उत्तर-(a)

9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) द बर्ड्स ऑफ ग्रासलैंड (b) द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड
(c) द बर्ड्स ऑफ डेजर्ट (d) डेजर्ट इकोलॉजी
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। प्रधानमंत्री को यह पुस्तक गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जीयूआईडीई) भुज के वैज्ञानिकों ने भेंट की थी, जो गुजरात में कच्छ के बन्नी क्षेत्र में पाए जाने वाली पक्षियों की 250 प्रजातियों पर किए गए शोध कार्यों का संग्रह है।

10. अमरीकी संस्था क्रॉल इंक की ओर से विश्व भर में कराए गए कॉरपोरेट धोखाधड़ी सर्वेक्षण में भारत कॉरपोरेट धोखाधड़ी की लिस्ट में
निम्न में से कितने स्थान पर है?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
उत्तर-(a)

11. हाल ही में निम्न में से किसने आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है?
(a) गुडनी जोहेनसन (b) रैग्नर ग्रिमसन
(c) डेविड ह्यूज (d) सिल्विका अजेंदा
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
इतिहास के प्रोफेसर गुडनी जोहानसन ने 39.1 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की।

12. भारत में राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का सीईओ निम्न में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुजॉय बोस (b) संजय मलिक
(c) नीरज मित्तल (d) एस के राय
उत्तर-(a)
वर्तमान में सुजॉय बोस बुनियादी ढांचा और प्राकृतिक संसाधन, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के निदेशक है।

13. 22 जून 2016 को निम्न में से किस देश द्वारा विश्व की पहली इलेक्ट्रिक रोड (रोड ई-16 ) का उद्घाटन किया गया?
(a) चीन (b) अमेरिका
(c) रूस (d) स्वीडन
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
उर्जा संरक्षण एवं 2030 तक ईंधन मुक्त वाहन प्रणाली बनाने के लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाते हुए भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना गया है। रोड ई-16 पर एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया फिर विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया। अभी इलेक्ट्रिक रोड पर शोध किए जा रहा है जो वर्ष 2018 तक चलते रहेंगे।
तीन सरकारी एजेंसियां इस परियोजना के लिया पूंजी लगा रही हैं- स्वीडिश ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन, स्वीडिश एनर्जी एजेंसी, विन्नोवा।

14. 24 जून, 2016 को बांग्लादेश के किस शहर को वर्ष 2016-17 के लिए सार्क देशों की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में चुना
गया है?
(a) चिटागाँव (b) ढाका
(c) महास्थानगढ़ (d) राजशाही
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
इस स्थान पर अक्टूबर 2016 से सितंबर, 2017 तक फिल्म,साहित्य व नृत्य आदि महोत्सव आयोजित किये जाएंगे।
वर्तमान में अफगानिस्तान का बामियान शहर सार्क देशों की सांस्कृतिक राजधानी है।

15. हाल ही में पनामा नहर को विस्तृत करने के बाद कितने साल बाद फिर से खोला गया है?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 10
उत्तर-(c)

16. यातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन निम्न में से किस दिन किया गया?
(a) 25 जून (b) 26 जून
(c) 27 जून (d) 28 जून
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
12 दिसम्बर 1997 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित 52/149 प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक वर्ष 26 जून को यातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा।

17. विदेशी ट्वेंटी-20 लीग में हिस्सा लेने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी निम्न में से कौन है?
(a) हरमनप्रीत कौर (b) मिताली राज
(c) वेदा कृष्णामूर्ति (d) अनुजा पाटिल
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के लिए सिडनी थंडर्स की टीम हरमनप्रीत के साथ इस वर्ष के लिए अनुबंध करेगी।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)

Read full post »

Tuesday 28 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 27 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 8 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 27 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 27 जून 2016

1. नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस का
आयोजन निम्न में से किस दिन किया गया? (विषय- पहले सुनें)
(a) 25 जून (b) 26 जून
(c) 27 जून (d) 28 जून
उत्तर-(b)

2. निम्नलिखित में से किस टीम ने वर्ष 2016 का कोपा फुटबॉल कप जीता है?
(a) अर्जेंटीना (b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस (d) चिली
उत्तर-(d)

3. कांग्रेस पार्टी ने निम्न में से किस महिला को पंजाब में अपना चुनाव
प्रभारी नियुक्त किया है?
(a) आशा कुमारी सिंह (b) निधि कुमारी सिंह
(c) पूजा कुमारी सिंह (d) अनीता कुमारी सिंह
उत्तर-(a)

4. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किसे 'खेलो इंडिया' का
सदस्य बनाया गया है?
(a) अंजू बाबी जार्ज और पुलेला गोपीचंद
(b) विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
(c) अंजू बाबी जार्ज और विराट कोहली
(d) पुलेला गोपीचंद और सचिन तेंदुलकर
उत्तर-(a)

5. निम्न में से किस भारतीय व्यक्ति को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट
टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया?
(a) लालचंद राजपूत (b) अनिल कुंबले
(c) युसूफ पठान (d) रवि शास्त्री
उत्तर-(a)

6. 27 जून को लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा
की है, मेसी निम्न में से किस देश की फुटबॉल टीम के कप्तान थे?
(a) अर्जेंटीना (b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका (d) चिली
उत्तर-(a)

7. हाल ही में प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR)
ग्रुप का 35वां सदस्य बनने वाला निम्न में से कौनसा देश है?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) दक्षिणी कोरिया (d) चीन
उत्तर-(a)

8. 23-26 जून 2016 के मध्य 17वें 'अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी'
(IIFA) पुरस्कारों वितरण समारोह का आयोजन
मैड्रिड, स्पेन में संपन्न हुआ।
इस वर्ष इस पुरस्कार समारोह में फिल्म बाजीराव मस्तानी ने सबसे अधिक 13
श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रमुख पुरस्कार और विजेता निम्न रहे-
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले-कबीर खान, परवेज शेख, वी. विजेंद्र प्रसाद
(फिल्म-बजरंगी भाईजान)
आइफा अवार्ड फॉर वूमेन ऑफ द ईयर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से अभिनेत्री श्रीदेवी को
सर्वश्रेष्ठ फिल्म-बजरंगी भाईजान (निर्देशक-कबीर खान)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-संजय लीला भंसाली (फिल्म-बाजीराव मस्तानी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-रणवीर सिंह (फिल्म-बाजीराव मस्तानी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-दीपिका पादुकोण (फिल्म-पीकू)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-अनिल कपूर (फिल्म-दिल धड़कने दो)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-प्रियंका चोपड़ा (बाजीराव मस्तानी)
नवोदित अभिनेता-विकी कौशल (फिल्म -मसान)
नवोदित अभिनेत्री-भूमि पेडनेकर (फिल्म-दम लगा के हईसा)
सर्वश्रेष्ठ कहानी-जूही चतुर्वेदी (फिल्म-पीकू)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक-अमाल मलिक, मंजीत सिंह, और हरमीत सिंह (मीत
ब्रदर्स), अंकित तिवारी (फिल्म-रॉय)
सर्वश्रेष्ठ गायक-अंगराग महंत (पपोन) (फिल्म-दम लगा के हईशा) गीत-मोह मोह के धागे
सर्वश्रेष्ठ गायिका-मोनाली ठाकुर (फिल्म-दम लगा के हईशा) गीत-मोह मोह के धागे

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Monday 27 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 26 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 6 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 26 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 26 जून 2016

1. एशियाई विकास बैंक ने बिहार में गंगा नदी पर एक पुल बनाने के लिये
कितने करोड़ डालर के ऋण की मंजूरी दी है?
(a) 45 करोड़ डालर (b) 50 करोड़ डालर
(c) 55 करोड़ डालर (d) 60 करोड़ डालर
उत्तर-(b)

2. निम्न में से किस देश के साथ भारत ने कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा
एवं प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) रूस (b) सयुंक्त राष्ट्र
(c) फ्रांस (d) स्विट्जरलैंड
उत्तर-(d)

3. हाल ही में उदय (उज्जवल डिस्कॉम एस्सुरेंस योजना) योजना में शामिल
होने वाला 13 वां राज्य निम्न में से कौनसा है?
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश (d) पंजाब
उत्तर-(c)

4. खेल महासंघ के चुनाव में सर्वसम्मति से किस खिलाड़ी को भारतीय स्कूल
खेल महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया है?
(a) सुशील कुमार (b) सचिन तेंदुलकर
(c) अभिनव बिंद्रा (d) सायना नेहवाल
उत्तर-(a)

5. हाल ही में चीन की नानजिंग ऑडिट यूनिवर्सिटी में किस भारतीय अधिकारी
ने मानद प्रोफेसर का पद ग्रहण किया है?
(a) एम पट्टनायक (b) जी एच पटेल
(c) शशिकांत शर्मा (d) सी आर शशिकुमार
उत्तर-(c)

6. भारतीय मूल की अफ्रीकी वकील एवं मानवाधिकार कर्मी यास्मीन सूका को
निम्न में से किस देश में मानवाधिकार पर निगाह रखने वाली समिति का
अध्यक्ष बनाया गया है?
(a) दक्षिण सूडान (b) अफ्रीका
(c) क्यूबा (d) इंडोनेशिया
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Sunday 26 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 25 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 13 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 25 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 25 जून 2016

1. इंटरनेशनल शूटिंग सपोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप शूटिंग में निम्न में से किस खिलाडी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता?
(a) प्रगति दुबे (b) जीतू राय
(c) अभिनव बिंद्रा (d) प्रियांशु पांडे
उत्तर-(b)

2. मशहूर क्विज मास्टर व भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के आइकन जिनका 24 जून को कोलकाता में निधन हो गया?
(a) नील ओ ब्रायन (b) चंद्रप्रभा साक्षी
(c) संजय सैन (d) थॉमस डेविड
उत्तर-(a)

3. वर्ष 2016 का अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया गया? (विषय: एट सी फॉर ऑल)
(a) 21 जून (b) 22 जून
(c) 23 जून (d) 25 जून
उत्तर-(d)

4. 23-24 जून, 2016 को तृतीय राष्ट्रीय मानक कान्क्लेव का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई (b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ (d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)

5. 24 जून 2016 को निम्न में से किन राज्यों के लिए 5,939 करोड़ रुपये की
8 राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) महाराष्ट्र,राजस्थान,बिहार, हरियाणा,पंजाब
(b) केरल,आंध्र प्रदेश,झारखण्ड,मिजोरम,सिक्किम
(c) झारखण्ड,मिजोरम,तेलंगाना,महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,सिक्किम,असम
उत्तर-(d)

6. 24 जून 2016 को निम्न में से किस देश की संसद ने सर्वसम्मति से सूचना का अधिकार विधेयक पारित किया है?
(a) बांग्लादेश (b) पाकिस्तान
(c) नेपाल (d) श्रीलंका
उत्तर-(d)

7. 24 जून को निम्न में से किस देश ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पूर्ण सदस्यता के लिए एमओओ पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) नेपाल (d) चीन
उत्तर-(a)

8. वर्ष 2016 का अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया गया?
(a) 21 जून (b) 22 जून
(c) 23 जून (d) 25 जून
उत्तर-(c)

9. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2016 को निम्न में से किस शहर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया?
(a) दिल्ली (b) पुणे
(c) जयपुर (d) लखनऊ
उत्तर-(b)

10. नोकिया ने भारतीय कारोबार का प्रमुख निम्न में से किसे बनाया गया है?
(a) एस के राय (b) संजय मलिक
(c) नीरज मित्तल (d) सुभाष आर्य
उत्तर-(b)

11. हाल ही में नेपाल ने अपने नागरिकों को निम्न में से किस देश में काम करने पर रोक लगा दिया है?
(a) पाकिस्तान (b) अफगानिस्तान
(c) इराक (d) चीन
उत्तर-(b)

12. 'लिंग' संबंधी मामले में चर्चित भारतीय महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक में निम्न में से कितने मीटर की दौड़ के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) 100 मीटर (b) 200 मीटर
(c) 300 मीटर (d) 400 मीटर
उत्तर-(a)

13. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) के सदस्य जेंग किंगकन ने अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन पुरस्कार जीता है। मौसम विज्ञान के क्षेत्र में यह शीर्ष पुरस्कार वर्ल्ड मेटियोरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा दिया जाता है।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Saturday 25 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 24 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 10 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 24 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 24 जून 2016

1. 23 जून को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सौरव गांगुली (b) अनिल कुंबले
(c) रवि शास्त्री (d) जवागल श्रीनाथ
उत्तर-(b)

2. प्रोफ़ेसर संजय मित्तल को यंत्र विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए
घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार 2015 दिया जायेगा, मित्तल निम्न में से किस
आईआईटी में प्रोफ़ेसर है?
(a) आईआईटी, मुम्बई (b) आईआईटी, जोधपुर
(c) आईआईटी, मद्रास (d) आईआईटी, कानपुर
उत्तर-(d)

3. सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के चेयरमैन जिन्होंने
पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से करीब दो साल पहले इस्तीफा दे दिया?
(a) सुरोजीत शोम (b) एस के राय
(c) नीरज मित्तल (d) सुभाष आर्य
उत्तर-(b)

4. संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व अध्यक्ष जिनका हाल ही में 61 वर्ष की
आयु में निधन हो गया है?
(a) जॉन ऐश (b) ग्रेग थॉमस
(c) वाई एस डेविड (d) विक्टर ह्यूम
उत्तर-(a)

5. वर्ष 2016 का 'वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे' कब मनाया गया? (विषय-
हाइड्रोग्राफी–अच्छी तरह से प्रबंधित समुद्र और जलमार्ग की कुंजी)
(a) 21 जून (b) 22 जून
(c) 23 जून (d) 25 जून
उत्तर-(a)

6. निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री ने 24 जून 2016 को अपने पद से
इस्तीफा देने की घोषणा की?
(a) ब्रिटेन (डेविड कैमरन) (b) नेपाल (खड़गा प्रसाद ओली)
(c) पाकिस्तान (नवाज शरीफ) (d) फ्रांस (मैनुएल वाल्स)
उत्तर-(a)

7. हाल ही में ब्रिटेन में ईयू से बाहर होने के मुद्दे पर हुए चुनाव में
कुल कितने प्रतिशत लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया?
(a) 52 प्रतिशत (b) 55 प्रतिशत
(c) 56 प्रतिशत (d) 62 प्रतिशत
उत्तर-(a)

8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पल्सेस रिसर्च के वैज्ञानिकों ने पूर्णतया
बीमारी से मुक्त अरहर की एक नई किस्म विकसित की है, उसे निम्न में से
क्या नाम दिया गया है?
(a) आईपीए 103 (b) आईपीए 203
(c) आईपीए 303 (d) आईपीए 403
उत्तर-(b)

9. 22 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस बैंक में स्टार्ट अप के
लिए कोषों के कोष (FFS) की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (b) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) मुद्रा बैंक
उत्तर-(a)

10. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली 1000
प्रोसेसर कंप्यूटर चिप विकसित की है, उसका निम्न में से क्या नाम है?
(a) किलोकोर (b) सिल्वरथोर्न
(c) डायमंडविले (d) सिल्वरनैनो
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Friday 24 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 23 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 10 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 23 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 23 जून 2016

1. अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया?
(a) 19 जून (b) 20 जून
(c) 22 जून (d) 23 जून
उत्तर-(d)

2. 22 जून 2016 को डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेपाल का प्रबंध निदेशक और
भारतीय कारोबार का प्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनुपम पाहुजा (b) चंद्रभान सिंह
(c) अशोक गणपति (d) अनुज त्रिपाठी
उत्तर-(a)

3. जून 2016 में चर्चित पुस्तक "ए लाइफ इन डिप्लोमेसी" के लेखक कौन है?
(a) डॉ के पी माथुर (b) महाराजकृष्णा रसगोत्रा
(c) डॉ आनंद मुखर्जी (d) आर के रंजन
उत्तर-(b)

4. हाल ही में अंजू बॉबी जॉर्ज ने निम्न में से किस राज्य के खेल परिषद
के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है?
(a) उत्तरप्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)

5. भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच हुए तीन मैचों की 20-20 श्रृंखला में मैन ऑफ़ द
सीरीज किसे चुना गया?
(a) लोकेश राहुल (b) एल्टन चिगुम्बुरा
(c) बरिंदर सरन (d) जेम्स केल्टन
उत्तर-(c)

6. 22 जून को निम्न में से किस देश ने मध्यम दूरी की दो नई शक्तिशाली
बैलिस्टिक मिसाइल मुसुदन का परीक्षण किया?
(a) चीन (b) दक्षिणी कोरिया
(c) जापान (d) उत्तर कोरिया
उत्तर-(d)

7. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? (वर्ष
2016 का विषय लीविंग नो वन बिहाइंड: इनोवेटिव इंस्टिट्यूटनल अप्प्रोचेस
एंड पब्लिक सर्विस डिलिवरी)
(a) 19 जून (b) 20 जून
(c) 22 जून (d) 23 जून
उत्तर-(d)

8. कोलकाता-हल्दिया के बाद नेपाल के लिए दूसरा प्रवेश द्वार बंदरगाह
निम्न में से किस बंदरगाह को घोषित किया गया?
(a) विशाखापत्तनम (b) पारादीप
(c) तूतीकोरिन (d) चन्नई
उत्तर-(a)

9. निम्न में से किस कंपनी ने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी (बीआईओ) का 4.5
करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण किया है?
(a) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (b) एयरटेल
(c) विप्रो (d) टेक महिंद्रा
उत्तर-(d)

10. कजाकिस्तान में आयोजित यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार निम्न में से किस ग्रैंडमास्टर ने
जीता?
(a) होउ यिफान (b) बोरिस गेलफेंड
(c) हरिका द्रोणवली (d) बोरिस सेवचेंको
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Thursday 23 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 22 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 12 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 22 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 22 जून 2016

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के
अवसर पर कुल कितने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योग पुरस्कारों की घोषणा
की है?
(a) एक राष्ट्रीय—एक अंतर्राष्ट्रीय (b) दो राष्ट्रीय—एक अंतर्राष्ट्रीय
(c) एक राष्ट्रीय—दो अंतर्राष्ट्रीय (d) दो राष्ट्रीय—दो अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर-(a)

2. चीन की कंप्यूटर नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ पैरलल कंप्यूटर इंजीनियरिंग
एंड टेक्नोलॉजी (एनआरसीपीसी) द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर निम्न में से
कौनसा है जिसे विश्व का सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर घोषित किया गया है?
(प्रति सेकंड 93 क्वाड्रिलियन गणना)
(a) सनवे तायहुलाइट (b) एक्सास्केज
(c) तियान्हे-2 (d) मैजिक क्यूब
उत्तर-(a)

3. विवाहित पुत्रियां मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत नौकरी पाने की हकदार
है, यह निर्णय निम्न में से किस न्यायालय ने निर्णय दिया है?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय (b) जोधपुर उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय (d) पटना उच्च न्यायालय
उत्तर-(a)

4. सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे
दिया है? (नए अध्यक्ष-केन मियाउची)
(a) राहुल सिंह (b) संजीव राव
(c) मुकेश अरोड़ा (d) निकेश अरोड़ा
उत्तर-(d)

5. विश्व बैंक ने अपनी साल में दो बार प्रकाशित होने वाली "इंडिया
डेवलपमेंट अपडेट-फाइनेंशिंग डबल डिजिट ग्रोथ रिपोर्ट" में सत्र 2016-17
में भारत की विकास दर कितनी रहने का अनुमान लगाया है? (2017-18 में 7.7 %
और 2018-19 में 7.8 %)
(a) 7 % (b) 7.2 %
(c) 7.6 % (d) 7.8 %
उत्तर-(c)

6. निम्न में से किस राज्य में टाटा पावर को 30 मेगावाट के फोटोवोल्टिक
प्रोजक्ट का ऑर्डर मिला है?
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र (d) झारखण्ड
उत्तर-(c)

7. निम्न में से किस राज्य ने प्रदेश में रहने वाले यहूदियों को
अल्पसंख्यक दर्जा देने को मंजूरी प्रदान की है?
(a) उत्तरप्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)

8. 26 जून को साहू महाराज की जयंती पर वर्ष 2016 के राजर्षि साहू
पुरस्कार से निम्न में से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) नरेन्द्र मोदी (b) शरद पवार
(c) राहुल जोहरी (d) डॉ. थॉमस मैथ्यू
उत्तर-(b)

9. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 में बिजली वितरण कंपनियों के कुल
कितने फीसदी कर्ज को सरकारी बॉन्ड में बदलने को मंजूरी दी?
(a) 65 फीसदी (b) 66 फीसदी
(c) 75 फीसदी (d) 76 फीसदी
उत्तर-(c)

10. भारतीय डाक द्वारा निम्न में से किस सिख योद्धा की 300वीं पुण्यतिथि
पर उनको समर्पित डाक टिकट जारी किया है?
(a) गुरु गोविन्द सिंह (b) देव राय बहादुर
(c) अर्जन देव (d) बाबा बंदा सिंह बहादुर
उत्तर-(d)

11. जून 2016 में नासा ने एक नए ग्रह की खोज की घोषणा की है, उसे क्या
नाम दिया गया है?
(a) के2-33बी (b) के3-34बी
(c) के4-35बी (d) के5-36बी
उत्तर-(a)

12. 22 जून, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस
ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का सफल
प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 33 (b)पीएसएलवी-सी 34
(c) पीएसएलवी-सी 35 (d)पीएसएलवी-सी 36
उत्तर-(b)

यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष
केंद्र से किया गया। पीएसएलवी का यह लगातार 35 वां सफल मिशन था, जबकि यह
पीएसएलवी की 36 वीं उड़ान थी। सभी 20 उपग्रहों का कुल वजन 1,288 कि.ग्रा.
था।
20 उपग्रहों में भारत के इसरो द्वारा 'कार्टोसेट-2 उपग्रह' , एक चेन्नई
के सत्यभामा विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाया गया 'सत्यभामासैट' उपग्रह
तथा एक अन्य पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों की मदद से बनाया
'स्वयं' उपग्रह है।
17 अन्य उपग्रहों में अमेरिका के 13, कनाडा के 2 तथा जर्मनी और
इंडोनेशिया के 1-1 उपग्रह शामिल है। पीएसएलवी प्रक्षेपण यान की मदद से अब
तक 113 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है, जिसमें 39 भारतीय और 74 विदेशी
उपग्रह हैं।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Wednesday 22 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 21 June 2016

1 comments
Target2GK providing to you 11 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 21 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 21 जून 2016

1. अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब निम्न में से किस गोल्फर ने जीता?
(a) अर्निबान लाहिड़ी (b) डस्टिन जानसन
(c) टाइगर वुड्स (d) मिन्जी ली
उत्तर-(b)

2. भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग की किस मुद्रा पर डाक टिकट
जारी किया है?
(a) वज्रासन (b) प्राणायाम
(c) भ्रामरी (d) सूर्य नमस्कार
उत्तर-(d)

3. 21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में मनाये गए 'अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस' का मुख्य विषय (Theme) क्या था?
(a) सामंजस्य एवं शांति के लिए योग (b) योग बनाये निरोग
(c) युवाओं को जोड़ो (d) योग और जीवन
उत्तर-(c)

4. हाल ही में केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में निम्न में से किस
रसायन पदार्थ के उपयोग पर रोक लगा दी है?
(a) पोटेशियम ब्रोमेट (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम बाईकार्बोनेट (d) ग्लूकोज
उत्तर-(a)

5. 17 जून, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किस शहर में
राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की गई?
(a) कानपूर (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) सहारनपुर
उत्तर-(c)

6. अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा मंगल ग्रह के एक गड्ढे का नाम नेपाल
के निम्न में से किस भूकंप प्रभावित स्थान के नाम पर रखा गया है?
(a) लांगटांग (b) काठमांडू
(c) लुम्बिनी (d) विराटनगर
उत्तर-(a)

7. 21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में मनाये गए दुसरे 'अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस' की मेजबानी निम्न में से किस देश ने की थी?
(a) रूस (b) सयुंक्त राष्ट्र
(c) नेपाल (d) भारत
उत्तर-(b)

8. निम्न में से किस भारतीय कंपनी ने ब्रिटेन की सूचना प्रौद्योगिकी एवं
सॉफ्टवेयर कंपनी आरएसके बिजनेस सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया है?
(a) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (b) ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(c) विप्रो (d) बीएसएल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
उत्तर-(d)

9. प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सत्याबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति,
जिनका 18 जून 2016 को चेन्नई में निधन हो गया?
(a) जेपिराज (b) अजितेश पंगिराज
(c) नारायण मूर्ति (d) जेपियार (जेसादीमई पंगिराज)
उत्तर-(d)

10. रोम के 3000 वर्षों के इतिहास में पहली महिला मेयर किसे चुना गया है?
(a) एन्जेला मार्केल (b) वर्जीनिया राजी
(c) जेनेट येलेन (d) चेलसिया हार्डिन
उत्तर-(b)

11. 19 जून, 2016 को हाले, जर्मनी में संपन्न गैरी वेबर ओपन टेनिस
टूर्नामेंट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष एकल
विजेता-फ्लोरियन मायेर (जर्मनी)
उपविजेता-अलेक्जेंडर वेरेव (जर्मनी)

युगल विजेता
विजेता-रावेन क्लासेन (द. अफ्रीका) व राजीव राम (अमेरिका)
उपविजेता-लुकाज कुबोट एवं एलेक्जेंडर पेया (दोनों पोलैंड)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Tuesday 21 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 20 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 20 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 20 जून 2016

1. 19 जून 2016 को टीम इंडिया के फास्ट बॉलर इशांत शर्मा ने प्रतिमा सिंह
से सगाई की है, प्रतिमा सिंह निम्न में से किस खेल की राष्ट्रीय टीम में
प्लेयर हैं?
(a) होकी (b) क्रिकेट
(c) बास्केटबॉल (d) कब्बडी
उत्तर-(c)

2. श्रीलंकाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ जिन्हें संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण
निलंबित किया गया है?
(a) लसित मलिंगा (b) रंगना हेरथ
(c) शमिंदा इरंगा (d) अजंथा मेंडिस
उत्तर-(c)

3. भारत ने बुडापेस्ट ओपन एथलेटिक्स मीट की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में
कितने पदक अपने नाम किए?
(a) दो स्वर्ण और दो रजत (b) एक स्वर्ण और दो रजत
(c) दो स्वर्ण और एक रजत (d) एक स्वर्ण और चार रजत
उत्तर-(a)

अन्नु रानी ने 57.24 मीटर थ्रो में स्वर्ण पदक
सुमन देवी ने 55.38 मीटर थ्रो में रजत पदक
शिवपाल सिंह ने 76.74 मीटर थ्रो में स्वर्ण पदक
राजिन्दर सिंह ने 76.74 मीटर थ्रो में रजत पदक

4. शहरी बिजली उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क बनाने के लिए कौन सा
मोबाइल एप्प लांच किया गया है?
(a) किरण (b) उजाला
(c) रोशनी (d) ऊर्जा
उत्तर-(d)

5. निम्न में से किस भारतीय फिल्म ने 19 वीं शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार
जीता है?
(a) कोर्ट (b) लीचेस
(c) जलम (d) तिथि
उत्तर-(d)

6. क्लस्टर बम बनाने वाली कंपनियों में निवेश के कारण निम्न में से किस
बैंक को 'हॉल ऑफ शेम' यानी बदनामों की सूची में शामिल किया गया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक (b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक (d) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर-(c)

7. मध्य प्रदेश से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जिनका 19
जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया?
(a) अंजन दत्ता (b) मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे (d) गुलाम नबी आजाद
उत्तर-(b)

8. निम्न में से किस दिन विश्व भर में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया?
(a) 21 जून (b) 22 जून
(c) 20 जून (d) 19 जून
उत्तर-(c)

9. तुर्की के अंतालिया में आयोजित तीरंदाज़ी विश्व कप में निम्न में से
किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने मिक्स डबल्स में रजत पदक जीता? (एकमात्र
पदक)
(a) दीपिका कुमारी (b) लक्ष्मीरानी माझी
(c) बोम्बाल्या देवी (d) अनन्या दास
उत्तर-(a)

10. भारत का वह पहला राज्य जो हेपेटाइटिस-सी के मामलों की पुष्टि होने के
बाद नि: शुल्क उपचार प्रदान करेगा?
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) गुजरात (d) पंजाब
उत्तर-(d)

11. भारत एवं दक्षिण कोरिया ने आपसी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
निम्न में से किस पहल को आरंभ किया है?
(a) इंडो-कोरिया ब्रेक (b) कोरिया प्लस
(c) इनवेस्ट इंडिया (d) कोर-इन
उत्तर-(b)

12. हाल ही में केंद्र सरकार ने निम्न में से किस क्षेत्र में 100 फीसदी
FDI को मंजूरी दी?
(a) डिफेंस और रेलवे सेक्टर (b) डिफेंस और एविएशन सेक्टर
(c) रेलवे और एविएशन सेक्टर (d) डिफेंस और एजुकेशन सेक्टर
उत्तर-(b)

13. हाल ही में निम्न में से किस देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की
कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) मलेशिया (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) जापान
उत्तर-(a)

14. गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष निम्न में से
किसे नियुक्त किया गया?
(a) शैलेश पटवारी (b) सौरव पटेल
(c) बिपिन आर पटेल (d) रोहित जे पटेल
उत्तर-(c)

15. 17 जून 2016 को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने
निम्न में से किस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक रिसर्च विमान को लांच किया है,
जिसको 'मैक्सवेल' उपनाम दिया गया है?
(a) X-51 (b) X-53
(c) X-57 (d) X-60
उत्तर-(c)

16. निम्न में से किस खिलाड़ी ने अजरबैजान में पहली बार आयोजित यूरोपियन
फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस जीती?
(a) लुईस हैमिलटन (b) सेबेस्टियन वेटेल
(c) सर्जियो पेरेज (d) निको रोसबर्ग
उत्तर-(d)

17. निम्न में से कौनसी कंपनी गूगल सांस्कृतिक संस्थान के सहयोग से भारत
का पहला ऑनलाइन संग्रहालय प्रारंभ करने वाली है?
(a) वर्ल्ड हिस्ट्री (b) हिस्टोरिकल इंडिया
(c) मिनटेज वर्ल्ड (d) मिनटेज इंडिया
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Monday 20 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 19 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 6 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 19 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 19 जून 2016

1. देश की पहली वॉटर मेट्रो किस शहर में चलाई जाएगी?
(a) कोच्चि (b) गुजरात
(c) कोलकत्ता (d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)

2. स्वदेशी तकनीकी से विकसित देश के पहले बेसिक ट्रेनर विमान 'HTT-40'
निम्न में से किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया है?
(a) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (b) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) भारतीय वायु सेना (d) ब्रह्मोस एरोस्पेस
उत्तर-(b)

3. 17 जून 2016 को आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2016 के
लिए जारी किए गए गीत के लेखक निम्न में से कौन है?
(a) टी डी डाधव (b) सुमंतो रे
(c) गाथा जाधव (d) धीरज सारस्वत
उत्तर-(d)

4. हाल ही में फ़ादर्स डे कब मनाया गया?
(a) 16 जून (b) 17 जून
(c) 18 जून (d) 19 जून
उत्तर-(d)

5. हाल ही में किस देश की संसद ने लाइलाज लोगों को इच्छामृत्यु देने के
कानून को मंजूरी दी है?
(a) स्पेन (b) फ्रांस
(c) कनाडा (d) न्यूज़ीलैंड
उत्तर-(c)

6. केंद्र सरकार ने अपनी योजना में संसोधन कर ST, SC, OBC के छात्रों को
सम्पूर्ण कोचिंग फ़ीस देने का फैसला किया है, इसके लिए अभिभावकों की
वार्षिक आय कितनी होनी आवश्यक है?
(a) 3 लाख (b) 4 लाख
(c) 5 लाख (d) 6 लाख
उत्तर-(d)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Sunday 19 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 18 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 11 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 18 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 18 जून 2016

1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) का अध्यक्ष निम्न
में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) चेतन चौहान (b) कमल सिंह
(c) गौतम बौरा (d) तोरित मित्रा
उत्तर-(a)

2. भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली बार महिला फाइटर पायलट बनने वाली
तीन जांबाज बेटियां—
मोहना सिंह (राजस्थान)
भावना कंठ (बिहार)
अवनी चतुर्वेदी (मध्य प्रदेश)

3. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और भारतीय
प्रधानमंत्री ने जाफना में नवनिर्मित दुरईअप्पा स्टेाडियम का संयुक्त रूप
से उद्घाटन किया?
(a) पाकिस्तान (b) श्रीलंका
(c) भूटान (d) जर्मनी
उत्तर-(b)

4. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए रन-अप में दिल्ली में छोटी मैराथन
दौड़ का शुभारंभ निम्न में से कौन करेगे?
(a) फौजा सिंह (b) नरेन्द्र मोदी
(c) उसेन बोल्ट (d) मिल्खा सिंह
उत्तर-(d)

5. 13 जून 2016 को लिंक्डिन का अधिग्रहण करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने
निम्न में से किस वैंड लैब्स का अधिग्रहण किया है?
(a) डाटा फाइल होस्ट (b) ड्राप बॉक्स
(c) मैसेजिंग स्टार्टअप (d) यूसी क्लाउड
उत्तर-(c)

6. 17 जून 2016 को भारत के बीमा क्षेत्र में अब तक से सबसे बड़ा अधिग्रहण
सौदा एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ ने निम्न में से किस बीमा कम्पनी के साथ
किया है?
(a) अवीवा लाइफ इंश्योरेंस (b) मैक्स लाइफ और मैक्स फिनांशल सर्विसेज
(c) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (d) सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस
उत्तर-(b)

7. हाल ही में आईआईटी गुवाहटी का नया डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है।
(a) चेतन चौहान (b) कमल सिंह
(c) गौतम बौरा (d) तोरित मित्रा
उत्तर-(c)

8. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की और से मानवता के क्षेत्र में असाधारण
योगदान देने के लिए जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन, प्रेम भंडारी को किस
अवार्ड से सम्मानित किया गया है
(a) इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड (b) इंडो-अमेरिकन अचीवर्स अवार्ड
(c) अमेरिकन अचीवर्स अवार्ड (d) इंडियन अचीवर्स अवार्ड
उत्तर-(a)

9. निम्न में से किस देश में पहली बार डॉल्फिन के लिए अभयारण्य आरंभ किया जायेगा?
(a) इंग्लैंड (b) न्यूज़ीलैंड
(c) स्पेन (d) अमेरिका
उत्तर-(d)

10. भारत के पहले स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान का क्या नाम है जिसकी 17
जून 2016 को परीक्षण उड़ान में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने भाग लिया
था?
(a) हिंदुस्तान-40 (H-40) (b) इंडियन ट्रेनर-40 (HT-40)
(c) हिन्दुस्तान टर्बो ट्रेनर – 40 (HTT-40) (d) वॉर ट्रबो ट्रेनर-40 (WTT-40)
उत्तर-(c)

11. 10 से 17 जून 2016 के बीच लंदन में आयोजित पुरुष हॉकी चैम्पियन्स
ट्रॉफी (36वाँ संस्करण ) का खिताब किस देश की टीम ने फाइनल में भारत को
हराकर 14वीं बार जीता है?
(a) इंग्लैंड (b) जर्मनी
(c) स्पेन (d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(d)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Saturday 18 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 17 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 17 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 17 जून 2016

1. हाल ही में भारत में 'रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया' की ओर से करवाए गए
एक सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा मासाहार का सेवन करने वाला राज्य कौनसा
है?
(a) हरियाणा (b) केरल
(c) तेलंगाना (d) पंजाब
उत्तर-(c)

2. हाल ही में भारत में 'रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया' की ओर से करवाए गए
एक सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा का शाकाहारी भोजन का सेवन करने वाला
राज्य कौनसा है?
(a) हरियाणा (b) राजस्थान
(c) गुजरात (d) पंजाब
उत्तर-(b)

3. भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन, सुनील भारती मित्तल को पेरिस
स्थित इंटरनैशनल चेंबर आफ कामर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है, सुनील
आईसीसी के अध्यक्ष चुने जाने वाले कौनसे (क्रमशः) भारतीय उद्योगपति है?
(a) पहले (b) दुसरे
(c) तीसरे (d) चौथे
उत्तर-(c)

4. निम्न में से किस देश ने सबसे शक्तिशाली परमाणु आइसब्रेकर आर्कटिका का
शुभारम्भ किया है?
(a) ब्रिटेन (b) रूस
(c) अमेरिका (d) जापान
उत्तर-(b)

5. रियो ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा रियो ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों का
निम्न में से कौनसा स्लोगन जारी किया
गया?
(a) अ न्यू वर्ल्ड (b) गेम्स फॉर ऑल
(c) देयर इस ऑलवेज रूम फॉर गेम्स (d) गेम्स एंड मायसेल्फ
उत्तर-(a)

6. भारत के पोलियोमुक्त देश घोषित होने के करीब तीन साल बाद कौनसा स्थान
पोलियोजनित पी2 स्ट्रेन नामक वायरस मिलने के कारण चर्चा में है?
(a) कोलकाता (b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल (d) तेलंगाना
उत्तर-(d)

7. हाल ही में भारत ने निम्न में से किस देश के साथ सौर उर्जा और नैनो
प्रौद्योगिकी पर दो नए महत्वपूर्ण समझौते किए है?
(a) ब्रिटेन (b) रूस
(c) अमेरिका (d) जापान
उत्तर-(a)

8. सरकारी स्कूलों में स्वयंसेवा के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास
मंत्रालय ने एक मोबाइल एप्प की शुरुआत की है, निम्न में से उसका क्या नाम
है?
(a) पहल (b) शिक्षा पहल
(c) विद्यांजलि (d) शिक्षा सेवा
उत्तर-(c)

9. संपत्ति सलाहकार कंपनी सीबीआरई रिसर्च के द्विवार्षिक "ग्लोबल प्राइम
ऑफिस ऑक्युपेंसी कॉस्ट्स" सर्वेक्षण के अनुसार रेंट (किराया) के मामले
में भारत का कनॉट प्लेस दुनिया का 7वां सबसे महंगा कार्यालय स्थान है,
कनॉट प्लेस किस शहर में स्थित है? (प्रथम स्थान पर हांगकांग का सेंट्रल
प्लेस)
(a) हैदराबाद (b) बेंगलुरू
(c) दिल्ली (d) चेन्नई
उत्तर-(c)

10. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और एकमात्र द्रोणाचार्य पुरस्कार
विजेता जिन्हें मोहन बागान रत्न दिए जाने की घोषणा की गयी?
(a) अर्जुन सिंह (b) सैयद नईमुद्दीन
(c) नागार्जुन (d) तोरित मित्रा
उत्तर-(b)

11. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की कमला शिरीन को
निम्न में से किस देश में अमेरिका की राजदूत नियुक्त किया?
(a) मलेशिया (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) जापान
उत्तर-(a)

12. 15 जून 2016 को 1991 बैच की किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दूरदर्शन का
महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) सुश्री सुप्रिया साहू (b) त्रिपुरारी शरण
(c) अपर्णा वैश्य (d) देव दत्त
उत्तर-(a)

13. जून 2016 में महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के रूप में निम्न में
से कितने विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) 380 (b) 350
(c) 360 (d) 340
उत्तर-(b)

14. असम प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के निवर्तमान अध्यक्ष जिनका 16
जून 2016 को निधन हो गया?
(a) अंजन दत्ता (b) सुभाष आर्य
(c) देवदत जकारिया (d) आशीष भानु
उत्तर-(a)

15. डीबीएस बैंक ने प्रबंध निदेशक और इण्डिया हेड संस्थागत बैंकिंग
प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्ति किया है?
(a) सुरोजीत शोम (b) जेनेट वोंग
(c) नीरज मित्तल (d) सुभाष आर्य
उत्तर-(c)

16. भारत में संसार के सबसे पुराने फोटो स्टूडियो में से एक "ब्रोने एंड
शेफर्ड स्टूडियो" को हाल ही में बंद कर दिया गया है, यह निम्न में से किस
शहर में स्थित था?
(a) कोलकाता (b) बेंगलुरू
(c) हैदराबाद (d) चेन्नई
उत्तर-(a)

17. निम्न में से किस कंपनी का नाम दुनिया के सबसे महंगे कार टायर (24
कैरट गोल्ड और डायमंड्स युक्त) बनाने के कारण गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड
रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है?
(a) ब्रिजस्टोन (जापान) (b) जे के टायर्स (भारत)
(c) कूपर टायर (अमेरिका) (d) जेड टायर्स (दुबई)
उत्तर-(d)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Friday 17 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 16 June 2016

3 comments
Target2GK providing to you 15 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 16 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 16 जून 2016

1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस शहर में
कर व्यवस्था से जुड़े दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन "राजस्व ज्ञान संगम" का
उद्घाटन किया है?
(a) हैदराबाद (b) बेंगलुरू
(c) दिल्ली (d) चेन्नई
उत्तर-(c)

2. निम्न में से किस भारतीय अभिनेत्री को मैड्रिड में 23 से 26 जून तक
आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(a) एश्वर्या राय बच्चन (b) हेमा मालिनी
(c) श्रीदेवी (d) माधुरी दीक्षित
उत्तर-(c)

3. हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्तनपायी जीव को रेड बुक के अनुसार
विलुप्त घोषित किया गया?
(a) ब्रेंबल केय (b) मेंग्रोव कूट
(c) योजेन फांसो (d) दुमका शेल
उत्तर-(a)

4. जून 2016 में अंतरिक्ष में मिले जटिल कार्बनिक अणु का क्या नाम है?
(a) ब्लैक डायमंड (b) स्पेका
(c) स्पेलिटी (d) चिरोलिटी
उत्तर-(d)

5. भारत एवं ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गयी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला
में किस खिलाड़ी को 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' से सम्मानित किया गया है?
(a) लोकेश राहुल (b) मनीष पाण्डेय
(c) विराट कोहली (d) के.एल राहुल
उत्तर-(d)

6. कनाडा की कवियत्री, साहित्यकार एवं पर्यावरणविद जिन्हें वर्ष 2016 के
'पेन पिंटर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
(a) एलिना क्रॉसवर्ड (b) मार्गरेट एटवुड
(c) जेमिनी ग्रूजेस (d) येलेना इवानोविच
उत्तर-(b)

7. जून 2016 में क्यूएस द्वारा जारी एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों
की सूची में किस भारतीय इंस्टीट्यूट को 33वां स्थान मिला है?
(a) आईआईटी, मुम्बई (b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर
(c) आईआईटी, मद्रास (d) आईआईटी, कानपुर
उत्तर-(b)

8. बेंगलूर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) और मुम्बई
(35वां स्थान), दिल्ली, मद्रास तथा कानपुर स्थित आईआईटी ने एशिया के
शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाया है।

9. निम्न में से किसे जून 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष
निर्वाचित किया गया?
(a) पीटर थॉमसन (b) ग्रेग थॉमस
(c) वाई एस डेविड (d) विक्टर ह्यूम
उत्तर-(a)

10. कैबिनेट ने भारतीय स्टेट बैंक में कुल कितने बैंकों को विलय करने को
मंजूरी प्रदान की है?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
उत्तर-(b)

11. कैबिनेट ने एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर
एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक
ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और इसके साथ भारतीय महिला बैंक के
भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी दी।

12. इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लेइको ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म
एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के साथ आधिकारिक प्रायोजक के रूप में एक
अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, यह कंपनी किस देश में स्थित है?
(a) चीन (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) जापान
उत्तर-(a)

13. निम्न में से किस भारतीय उद्योगपति को फ्रांस के पेरिस स्थित
इंटरनैशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया?
(a) अनिल अम्बानी (b) सुनील मित्तल
(c) मुकेश अम्बानी (d) रतन टाटा
उत्तर-(b)

14. जून 2016 में ब्राजील फुटबॉल टीम का कोच निम्न में से किसे बनाया गया?
(a) टिटे (b) पेले
(c) रोब्बें (d) टोरे
उत्तर-(a)

15. हाल ही में "ऑस्टेरिया फ्रांसिसकाना" रेस्टोरेंट को 2016 के विश्व के
सबसे अच्छे रेस्टोरेंट का ख़िताब दिया गया है, यह रेस्टोरेंट किस देश में
स्थित है?
(a) इटली (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) आस्ट्रेलिया
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Thursday 16 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 15 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 14 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 15 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 15 जून 2016

1. निम्नलिखित में से किसे असम में उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त परिषद
(एनसीएचएसी) की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है?
(a) ज्योति नागातुंगा (b) इरोही रोम्दिला
(c) रानु लंगथासा (d) इरोम शर्मिला
उत्तर-(c)

2. निम्न में से किस शहर में डीसीबी बैंक ने पहला आधार से जुड़ा हुआ
एटीएम शुरू किया है?
(इस एटीएम से आधार कार्ड क्रमांक और आधार फिंगरप्रिंट डालकर नकदी निकासी
की जा सकती है)
(a) हैदराबाद (b) बेंगलुरू
(c) दिल्ली (d) चेन्नई
उत्तर-(b)

3. 12 जून 2016 को किस राज्य में बाल श्रम रोकने हेतु बाल श्रम ट्रैकिंग
सिस्टम (सीएलटीएस) आरंभ किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा
(c) राजस्थान (d) बिहार
उत्तर-(d)

4. जून 2016 में निम्नलिखित में से किस देश को संयुक्त राष्ट्र की कानूनी
समिति का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) भारत (b) न्यूज़ीलैंड
(c) इज़राइल (d) जॉर्डन
उत्तर-(c)

5. बुजुर्गों को 24 घंटे आपात सेवा मिल सके इसके लिए हेल्पएज इंडिया ने
कौनसा मोबाइल एप जारी किया है?
(a) हेल्पएज इंडिया (b) इंडिया सिटिजन
(c) हेल्प सिटिजन (d) हेल्पएज एसओएस
उत्तर-(d)

6. 14 जून 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आइवरि कोस्ट ने किस
सम्मान से सम्मानित किया?
(a) राष्ट्रीय ग्रैंड क्रोइक्स (b) आइवरि मेडल ऑफ फ्रीडम
(c) प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम (d) फ्रीडम प्रेसिडेंशियल
उत्तर-(a)

7. 14 जून 2016 को दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के इस्तीफा देने के
बाद निम्न में से किसको परिवहन मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है?
(a) डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला (b) स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
(c) पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (d) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
उत्तर-(b)

8. जून 2016 में क्यूएस द्वारा जारी एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों
की सूची में निम्न में से कौन सा विश्वविद्यालयों प्रथम स्थान पर है?
(a) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना (b) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ हाँगकांग (d) देहली यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया
उत्तर-(b)

9. निम्न में से किसने परमाणु ईंधन परिसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के
रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) मनोज कुमार (b) जी कल्याण कृष्णन
(c) सुरेश कृष्णन (d) एन साईबाबा
उत्तर-(b)

10. जून 2016 में ड्यूश बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से
इस्तीफा देने वाले व्यक्ति कौन है?
(a) अशोक चड्ढा (b) गुणित चड्ढा
(c) अंशु जैन (d) रामअवतार चड्ढा
उत्तर-(b)

11. किस देश ने फिना महिला वाटर पोलो विश्व सुपर लीग फाइनल में स्वर्ण पदक जीता?
(a) चीन (b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(d)

12. जून 2016 में किस व्यक्ति को भारत का विधि सचिव नियुक्त किया गया?
(a) सुरेश चंद्र (b) मनोज कुमार
(c) रामअवतार चौधरी (d) राहुल जैन
उत्तर-(a)

13. हाल ही में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर और सैन डिएगो स्टेट
यूनिवर्सिटी के खगोलविदों द्वारा बृहस्पति की तरह दिखने वाले ग्रह की खोज
की गयी, उसका निम्न में से क्या नाम है?
(a) केपलर-1647बी (b) केपलर-3700ए
(c) केपलर -882एक्स (d) केपलर-157डी
उत्तर-(a)

14. भारत सरकार ने मलेशिया के एयर एशिया समूह के प्रमुख टोनी फर्नांडीस
को 'ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया' (ओआईसी)
का दर्जा दिया है।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Wednesday 15 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 14 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 14 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 14 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 14 जून 2016

1. हाल ही में आवर्त्त सारणी (periodic table) में शामिल 4 नए तत्वों में
से किसका नाम किसी जीवित वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है?
(a) निहोनियम (Nh) (b) मॉस्कोवियम (Mc)
(c) टेनेसीन (Ts) (d) ऑगानेसन (Og)
उत्तर-(d)

2. 13 जून 2016 को माइक्रोसॉफ़्ट ने 26.2 अरब डॉलर में निम्न में से किस
कम्पनी के अधिग्रहण की घोषणा की?
(a) गूगल (b) फेसबुक
(c) लिंक्डिन (d) स्नैपडील
उत्तर-(c)

3. किस बैरिएट्रिक सर्जन को मधुमेह रोगियों की गेस्ट्रिक बाईपास सर्जरी
के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिकन डाइबिटिज असोसिएशन के 'विवियन
फोनसेका अवॉर्ड 2016' से नवाजा गया है?
(a) संजय गुप्ता (b) अनंत मूर्ति
(c) शशांक एस शाह (d) मनोज राव
उत्तर-(c)

4. 13 जून 2016 को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश का पदभार
निम्न में से किसने ग्रहण किया?
(a) जस्टिस राकेश रंजन प्रसाद (b) जस्टिस वीर भद्र सिंह
(c) जस्टिस विवेक मजूमदार (d) जस्टिस अमिताभ चक्रवर्ती
उत्तर-(a)

5. जून 2016 में कनाडा ग्रां प्री का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता?
(a) सबेस्टियन वेटेल (b) लुईस हैमिल्टन
(c) फेलिप मासा (d) फर्नान्डो अलोसो
उत्तर-(b)

6. हिंदी साहित्य जगत के प्रसिद्ध विद्वान् एवं लेखक जिनका 13 जून 2016
को निधन हो गया?
(a) चन्द्र प्रकाश वर्मा (b) मुद्रा राक्षस
(c) काशीनाथ सिंह (d) अशोक वाजपेयी
उत्तर-(b)

7. अमेरिका द्वारा मना किए जाने पर पाकिस्तान ने निम्न में से किस देश से
एफ-16 विमान हासिल करने की घोषणा की है?
(a) इंग्लैंड (b) न्यूज़ीलैंड
(c) जॉर्डन (d) वियतनाम
उत्तर-(c)

8. हाल ही में देश में सौर ऊर्जा से चलने वाले कितने पम्प लगवाकर भारत ने
विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) 50000 (b) 60000
(c) 55000 (d) 65000
उत्तर-(d)

9. भारतीय पुरुष रिले टीम ने 12 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय स्प्रिंट और
रिले टीम कप में निम्न में से कितने मीटर का 18 साल पुराना राष्ट्रीय
रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड तीन मिनट 02.17 सेकेंड का बनाया है?
(a) 1600 मीटर (b) 400 मीटर
(c) 800 मीटर (d) 100 मीटर
उत्तर-(b)

10. 11 जून 2016 को भारत के 21वें विधि आयोग का अंशकालिक सदस्य निम्न में
से किसे नियुक्त किया गया? (अध्यक्ष- पूर्व न्यायमूर्ति डॉ. बीएस चौहान)
(a) जयंत सिन्हा (b) सुरक्षा जैन
(c) सत्यपाल जैन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)

11. हाल ही में विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया गया?
(a) 13 जून (b) 12 जून
(c) 11 जून (d) 14 जून
उत्तर-(d)

12. हाल ही में वनों को काटने पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश कौन सा है?
(ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है)
(a) आस्ट्रेलिया (b) नॉर्वे
(c) अफ्रीका (d) वेस्ट इंडीज
उत्तर-(b)

13. जून 2016 में निम्न में से किस कम्पनी का अधिग्रहण करके 'टाटा पावर'
भारत की सबसे बड़ा अक्षय उर्जा समझौता करने वाली कंपनी बन गई है?
(a) नीलग्रोव सस्टेनेबल पावर लिमिटेड (b) सिल्वर फर्न्स रिन्यूवेब्ल्स
एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
(c) क्रायोटेक पावर लिमिटेड (d) वेलस्पून रिन्यूवेब्ल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर-(d)

14. जून 2016 के दौरान इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एण्ड एपलाइड केमेस्ट्री
(IUPAC) ने चार नए रासायनिक तत्वों को आधिकारिक रूप से आवर्त्त सारणी
(periodic table) में शामिल करने की घोषणा की।
ये 4 नए तत्व निम्न है–
निहोनियम (Nh) (जापान के वैज्ञानिकों द्वारा)
मॉस्कोवियम (Mc) (रूस के वैज्ञानिकों द्वारा)
टेनेसीन (Ts) (अमेरिकी के वैज्ञानिकों द्वारा)
और ऑगानेसन (Og) (रूस के वैज्ञानिकों द्वारा)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Tuesday 14 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 13 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 10 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 13 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 13 जून 2016

1. विश्व के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी जो ओलंपिक्स में सातवीं बार हिस्सा लेंगे?
(a) मार्टिना हिंगिस (b) लीएंडर पेस
(c) सेरेना विलियम्स (d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(b)

2. हाल ही में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस कब मनाया गया था?
(a) 13 जून (b) 12 जून
(c) 11 जून (d) 10 जून
उत्तर-(a)

3. अपने पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शतक जड़ने वाले प्रथम भारतीय
बल्लेबाज़ कौन है?
(a) जसप्रीत बुमराह (b) मनीष पाण्डेय
(c) क्रुनाल पांड्या (d) के.एल राहुल
उत्तर-(d)

4. 13 जून 2016 को पूर्व क्रिकेटर डोनाल्ड कार का 89 वर्ष की आयु में
निधन हो गया, वे किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान रह चुके थे?
(a) आस्ट्रेलिया (b) इंग्लैंड
(c) जिम्बाम्बे (d) वेस्ट इंडीज
उत्तर-(b)

5. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोग्राफी लिखने वाले किस वरिष्ठ
पत्रकार का 86 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में निधन हो गया?
(a) इंदर मल्होत्रा (b) विनोद मेहता
(c) रविन्द्र कालिया (d) राज नायक
उत्तर-(a)

6. हाल ही में किस देश ने कुडनकुलम उर्जा संयंत्र के स्थल निदेशक
आर.एस.सुंदर को 'ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप' से सम्मानित किया?
(a) श्रीलंका (b) रूस
(c) अमेरिका (d) जापान
उत्तर-(b)

7. असम के मोबाइल थिएटर के निर्माता, प्रसिद्ध नाटककार और अभिनेता जिनका
12 जून 2016 को 85 वर्ष की आयु में असम में निधन हो गया?
(a) अवधेश त्रिपाठी (b) अच्युत लहकर
(c) राजेश भसीन (d) संजीत उपाध्याय
उत्तर-(b)

8. किस भारतीय लघु फिल्म ने सियोल अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म समारोह
(एसआईडब्ल्यूएफएफ) में 'ऑडियंस चॉइस अवार्ड' हासिल किया?
(a) कोर्ट (b) लीचेस
(c) जलम (d) रंगीतरंगा
उत्तर-(b)

9. 12 जून 2016 को किस देश ने अपने 23वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह को
लान्ग मार्च-3सी कैरियर रॉकेट (229वीं उड़ान) के सहारे प्रक्षेपित किया?
(a) चीन (b) जापान
(c) रूस (d) अमेरिका
उत्तर-(a)

10. 12 जून 2016 को 'टीन च्वाइस पुरस्कार-2016' (लॉस एंजिल्स,
कैलिफोर्निया में 31 जुलाई 2016 को ) के लिए किस भारतीय अभिनेत्री को
नामित किया गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा (b) आलिया भट्ट
(c) अनुष्का शर्मा (d) दीपिका पादुकोण
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Monday 13 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 12 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 4 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 12 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 12 जून 2016

1. ऑनलाइन संपत्ति खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी मैजिक ब्रिक्स ने ऑनलाइन
'गृह खरीद उत्सव' के लिए भारत की किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक (b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक (d) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
उत्तर-(a)

2. किस देश के मशहूर आइस हॉकी खिलाड़ी गॉर्डी होवे का हाल ही में 88 वर्ष
की आयु में निधन हो गया?
(a) अमेरिका (b) ओस्ट्रेलिया
(c) कनाडा (d) फ्रांस
उत्तर-(c)

3. महिला सिंगल्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज 2016 का खिताब किस
खिलाडी ने अपने नाम किया?
(a) यिहान वांग (b) साइना नेहवाल
(c) सुन यू (d) जॉन ओ जोर्गेनसन
उत्तर-(b)

4. निम्न में से किस विषय के साथ 12 जून 2016 को विश्व बाल श्रम निषेध
दिवस मनाया गया?
(a) नो टू चाइल्ड लेबर-यस टू क्वालिटी एजुकेशन (b) एस टू चाइल्ड लेबर-नो
टू क्वालिटी एजुकेशन
(c) सामाजिक सुरक्षा का विस्तारः बाल श्रम का विरोध (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Sunday 12 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 11 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 8 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 11 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 11 जून 2016

1. किस राज्य को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 'टाप परफार्मिंग स्टेट'
का पुरस्कार दिया गया है?
(a) केरल (b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
उत्तर-(b)

2. यूरोप की सबसे बड़ी फुटबाल प्रतियोगिता यूरो-2016 का आयोजन किस देश
में किया जा रहा है?
(a) अमेरिका (b) रूस
(c) चीन (d) फ्रांस
उत्तर-(d)

3. रियो ओलिम्पिक्स में भारत का कौनसा खिलाडी ध्वज वाहक होगा?
(a) जीव मिल्खा सिंह (b) अभिनव ब्रिंदा
(c) साइना मिर्जा (d) प्रतीक द्विवेदी
उत्तर-(b)

4. किस देश के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री 11 जून 2016 को दक्षिण
एशियाई विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने के लिए तीन दिन
की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे?
(a) नेपाल (b) वर्मा
(c) भूटान (d) अफगानिस्तान
उत्तर-(a)

5. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव बान की-मून ने किस देश के मेजर जनरल
पेर लॉडिन को भारत-पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक
दल का प्रमुख नियुक्त किया है?
(a) स्विट्ज़रलैंड (b) स्वीडन
(c) आयरलैंड (d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)

6. केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यकारी अधिकारियों के लिए तृतीय
वेतन संशोधन समिति का अध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया है?
(a) लोक सभा अध्यक्ष (b) पूर्व उप चुनाव आयुक्त नूर अहमद
(c) पूर्व न्यायाधीश सतीश चंद्रा (d) पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू
उत्तर-(c)

7. 10 जून 2016 शुरू भारत, जापान और अमरीका का नौसैनिक अभ्यास मालाबार
2016 का अभ्यास कहाँ किया जा रहा है?
(a) प्रशांत महा सागर (b) उत्तरी चीन सागर
(c) दक्षिण चीन सागर (d) अरब सागर
उत्तर-(c)

8. 10 जून 2016 को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राखी बिड़ला को दिल्ली
विधानसभा में किस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) स्पीकर (b) डिप्टी स्पीकर
(c) लोकायुक्त (d) विधान सभा अध्यक्ष
उत्तर-(b)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Saturday 11 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 10 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 14 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 10 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 10 जून 2016

1. लंदन स्थित वैश्विक संस्थान 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस'
(आईपी) द्वारा हाल ही में जारी 'वैश्विक शांति सूचकांक-2016' के अनुसार
सबसे कम शांति वाला देश कौनसा है?
(a) अफगानिस्तान (b) सीरिया
(c) सोमालिया (d) सूडान
उत्तर-(b)

2. लंदन स्थित वैश्विक संस्थान 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस'
(आईपी) द्वारा हाल ही में जारी 'वैश्विक शांति सूचकांक-2016' में भारत को
कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है? (प्रथम- आइसलैंड)
(a) 142 वां (b) 141 वां
(c) 143 वां (d) 145 वां
उत्तर-(b)

3. बीपी स्टेटिस्टिकल रिव्यू आफ वर्ल्ड एनर्जी' द्वारा जारी एक रिपोर्ट
के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देशों में भारत का कौनसा
स्थान है?
(a) 5 (b) 3
(c) 7 (d) 6
उत्तर-(b)

4. प्रत्येक महीने की 21 तारीख को योग दिवस के रूप में मनाने वाला पहला
राज्य कौनसा होगा?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) राजस्थान
उत्तर-(b)

5. भारत, अमेरिका और जापान मिलकर 10 जून से मालाबार-16 नाम का एक
त्रिपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे, यह अभ्यास कहाँ पर होगा?
(a) भारत (राजस्थान) (b) जापान (ससेबो)
(c) अमेरिका (d) जापान (टोकियो)
उत्तर-(b)

6. नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले
(क्रम से) कौनसे भारतीय प्रधानमंत्री बन गये है?
(a) 5 (b) 3
(c) 7 (d) 6
उत्तर-(d)

7. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान स्थित भारतीय रिज़र्व बटालियन
का नया नाम क्या रखा गया है?
(a) छत्रपति शिवाजी (b) अकबर
(c) सवाई मान सिंह (d) महाराणा प्रताप
उत्तर-(d)

8. हाल ही में निम्न में से किस राज्य में सत्याग्रह एक्सप्रेस के नाम से
नई ट्रेन सेवा शुरू की गई है?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) राजस्थान
उत्तर-(a)

9. किस भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक को जून 2016 में उपन्यास 'फैमिली
लाइफ' के लिए आयरलैंड का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान 'अंतरराष्ट्रीय डबलिन
साहित्य पुरस्कार' से सम्मानित किया गया?
(a) शेखर कपूर (b) आदित्य जोहर
(c) अखिल शर्मा (d) संजय चुघ
उत्तर-(c)

10. जून 2016 में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति का
क्या नाम है?
(a) केईको फुजीमोरी (b) पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
(c) जॉन एर्मानी (d) क्रोग एस डेविड
उत्तर-(b)

11. 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंटजीतने
वाला पहला भारतीय कौन है?
(a) एन आर विसाख (b) अभिजीत गुप्ता
(c) कोनेरू हंपी (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(a)

12. हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को "ऑर्डर
ऑफ फ्रेंडशिप" सम्मान से सम्मानित किया है?
(a) श्रीलंका (b) रूस
(c) अमेरिका (d) जापान
उत्तर-(b)

13. 9 जून, 2016 को किस राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टी.एस. जॉन का
निधन हो गया था?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)

14. 'वोटिंग फॉर फ्रीडमः द 2016 स्विस रेफरेन्डम ऑन बेसिक इनकमः ए
माइलस्टोन इन द एडवांसमेंट ऑफ डेमोक्रेसी' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डेनियल हैनी, फिलिप कोब्स (b) सैमुअल हंटिंगटन
(c) रोजर ईटवेल (d) मैथ्यू स्मिथ
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Friday 10 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 9 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 9 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 9 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 9 जून 2016

1. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार वित्त क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली महिलाओं
में भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य को
कौनसा स्थान मिला है?
(a) 3 (b) 9
(c) 5 (d) 7
उत्तर-(c)

2. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट 2019 की मेजबानी निम्न में से कौनसा देश करेगा?
(a) रूस (b) अफ्रीका
(c) अमेरिका (d) ब्राजील
उत्तर-(d)

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एशिया में जून 2016 में
निम्न में से कौन पहला देश बन गया है, जिसने एड्स
पीड़ित मां से रोग का वाइरस बच्चे में जाने से रोकने में सफलता पाई है?
(a) थाईलैंड (b) पकिस्तान
(c) नेपाल (d) भूटान
उत्तर-(a)

4. निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को विनिर्माण में
शानदार योगदान देने को लेकर 7 जून 2016 को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा
रेजियस प्रोफेशनशिप इन मैनयुफैक्चरिंग से सम्मानित किया गया?
(a) लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य (b) लॉर्ड स्वरुप दत्त
(c) स्वामी अग्निवेश (d) आयुष शर्मा
उत्तर-(a)

5. वह महिला टेनिस खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने जून 2016 में दो वर्षों केलिए प्रतिबंधित
कर दिया?
(a) सानिया मिर्ज़ा (b) मार्टिना हिंगिस
(c) मारिया शारापोवा (d) सेरेना विलियम्स
उत्तर-(c)

6. 15 वां एशिया सुरक्षा सम्मेलन (शंग्री-ला डायलॉग) का आयोजन 3 से 5 जून
2016 के बीच कहाँ हुआ? (आयोजन लंदन स्थित अंतरर्राष्ट्रीय सामरिक अध्ययन
संस्थान द्वारा किया जाता है)
(a) लंदन (b) सिंगापुर
(c) थाईलैंड (d) जकार्ता
उत्तर-(b)

7. 2 जून, 2016 को निम्न में से किसे शीतकालीन ओलंपिक एवं पैरालिंपिक
खेल, 2018 (दक्षिण कोरिया) का शुभंकर घोषित किया गया है?
(a) विनिसिअस और टॉम (b) सुहोरंग और बंदाबी
(c) ओबा और ईबा (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)

8. 9 जून 2016 को जारी टाइम पत्रिका की 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर'-2016 सूची
में शामिल एकमात्र भारतीय निम्न में से कौन है?
(a) उमेश सचदेव (b) राहुल शर्मा
(c) सचिन बंसल (d) सुन्दर पिचाई
उत्तर-(a)

9. 6 जून 2016 को नाटो का अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास
एनाकोंडा-16 किस स्थान पर आरंभ हुआ?
(a) अमेरिका (b) पोलैंड
(c) थाईलैंड (d) जकार्ता
उत्तर-(b)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Thursday 9 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 8 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 18 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 8 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 8 जून 2016

1. 8 जून 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित
एक समारोह में निम्न में से किस पुस्तक की पहली प्रति प्राप्त की?
(a) द एजुकेशन प्रेसीडेंट (b) भारत में ग्राम विकास
(c) अकाल (d) कौशल विकास
उत्तर-(a)

2. टिंटू लुका ने चेक गणराज्य के प्राग में जोसफ ओडलोजिल मेमोरियल
एथलेटिक्स मीट में कितने मीटर की दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए
रजत पदक जीता?
(a) 100 मीटर (b) 400 मीटर
(c) 800 मीटर (d) 200 मीटर
उत्तर-(c)

3. छत पर सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए निम्न में से किसने जून 2016 में
"सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण किया?
(a) वसीम अहमद (b) पीयूष गोयल
(c) नरेंद्र वर्मा (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(b)

4. ओडिशा में सिंचाई के आधुनिकीकरण और जल प्रबंधन सुधार के लिए जून 2016
में भारत और एशियाई विकास बैंक के बीच कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर
हस्ताक्षर हुए है?
(a) 120 (b) 100
(c) 180 (d) 150
उत्तर-(a)

5. हेपेटाइटिस बी की ओरल ड्रग की खोज का दावा जून 2016 में निम्न में से
किस अस्पताल ने किया?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली (b) राम मनोहर लोहिया अस्पताल
(c) हिंदू राव अस्पताल (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(a)

6. छह परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए भारत और किस देश के बीच जून 2016
में समझौता हुआ है?
(a) पाकिस्तान (b) भूटान
(c) नेपाल (d) अमेरिका
उत्तर-(d)

7. किस राज्य में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन
स्थापित की जाएगी?
(a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)

8. अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार निम्न में से किसे बनाया गया?
(a) एन्जेला मार्केल (b) हिलेरी क्लिंटन
(c) जेनेट येलेन (d) मेलिंडा गेट्स
उत्तर-(b)

9. 6 जून 2016 को अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वुमन प्लेयर्स की
लिस्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी
निम्न में से कौन है?
(a) मारिया शारापोवा (b) गार्बाइन मुगुरूजा
(c) सेरेना विलियम्स (d) युजिनी बुकार्ड
उत्तर-(c)

10. मथुरा के जवाहरबाग हिंसा कांड की घटना की न्यायिक जांच हेतु निम्न
में से किसे एक सदस्यीय जांच आयोग का अध्यक्ष बनाया गया?
(a) न्यायमूर्ति संजय मिश्रा (b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा (d) न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह
उत्तर-(c)

11. नेपाली राष्ट्रगान "सायु थुंगा फूलका हामी" के रचियता जिनका हाल ही
में निधन हो गया?
(a) अवधेश त्रिपाठी (b) अम्बर गुरुंग
(c) राजेश भसीन (d) संजीत उपाध्याय
उत्तर-(b)

12. भारत और किस देश के तटरक्षक बलों के जवान 8 जून से 11 जून तक चेन्नई
में होने वाले चार दिवसीय संयुक्त अभ्यास "सहयोग हेयोब्लियोग" 2016 में
हिस्सा लेंगे?
(a) नेपाल (b) श्रीलंका
(c) कोरिया (d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर-(c)

13. रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर जिनका 6 जून 2016 को स्विट्ज़रलैंड में निधन हो गया?
(a) ऐनाटोनी केस्परोव (b) पावेल एलेक्सेई
(c) विक्टर कोर्चनोई (d) द्रोंजेक मुस्निका
उत्तर-(c)

14. जून 2016 में राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर का निदेशक किसको
नियुक्त किया गया है?
(a) वकार अहमद (b) शाहिद रसूल
(c) देवांग पयांग (d) तरुण अवस्थी
उत्तर-(b)

15. 8 जून 2016 को मनाये गये विश्व महासागर दिवस का विषय क्या था?
(a) स्वस्थ महासागर, स्वस्थ ग्रह (b) जल ही जीवन है
(c) आज के महासागर, कल का जीवन (d) जल बचाओ, मानवता बचाओ
उत्तर-(a)

16. 10 से 17 जून तक लंदन में होने वाली पुरूष हाकी चैम्पियन्स ट्राफी
2016 की टाइटिल प्रायोजक कौनसी कंपनी होगी?
(a) माइक्रोमैक्स (b) हीरो मोटोकोर्प
(c) महिंद्रा मोटर्स (d) विडियोकॉन
उत्तर-(b)

17. हाल ही में (जून 2016) भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के मध्य संपन्न
वायुसेना युधाभ्यास का निम्न में से क्या नाम था?
(a) प्रहरी-I (b) कॉम्बैट प्रैक्टिस – II
(c) डेज़र्ट फाइटर (d) डेज़र्ट ईगल
उत्तर-(d)

18. कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने शिक्षा में निजी कंप्यूटर के प्रयोग
को बढ़ाने के लिए किस देशव्यापी अभियानकी शुरुआत की है?
(a) डिजिटल (b) टेक्नो
(c) इंडिया (d) आरंभ
उत्तर-(d)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Wednesday 8 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 7 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 20 Objective type Current Affairs Quiz in Hindi of 7 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 7 जून 2016

1. किस बॉलीवुड अदाकारा को स्वच्छ भारत मिशन के युवा आधारित ‘स्वच्छ साथी’ (छात्र प्रशिक्षण) कार्यक्रम का एंबेसडर नामित किया गया है?
(a) दीया मिर्जा    (b) कंगना रानोत
(c) दीपिका पादुकोण    (d) एश्वर्या राय बच्चन
उत्तर-(a)

2. ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट सूचकांक (जीआरडीआई) 2016 के मुताबिक कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों के बीच भारत का कौनसा स्थान है? (शीर्ष स्थान –चीन)
(a) 13    (b) 3
(c) 2    (d) 15
उत्तर-(c)

3. केंद्र सरकार ने जून 2016 में निम्न में से किस पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण खत्म कर दिया?
(a) प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर    (b) वकील
(c) न्यायाधीश    (d) डॉक्टर
उत्तर-(a)

4. 6 जून 2016 को  संपन्न एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक के साथ भारत निम्न में से किस स्थान पर रहा?
(a) दूसरे    (b) तीसरे
(c) पहले    (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(b)

5. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल संरक्षण तथा नदियों के पुनरुद्धार हेतु ‘प्लेक ऑफ एप्रीसिएशन’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(a) दक्षिण कोरिया    (b) जापान
(c) ताइवान    (d) कंबोडिया
उत्तर-(a)

6. हाल ही में अमेरिका के किस शहर में प्रथम वैश्विक तेलंगाना सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) डलास    (b) वाशिंगटन
(c) न्यूयार्क    (d) हवाई
उत्तर-(a)

7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून 2016 को अमेरिका में निम्न में से किस भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को श्रद्धांजलि अर्पित की?
(a) कल्पना चावला    (b) यूरी गगारिन
(c) राकेश शर्मा    (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(a)

8. निम्न में से किसने 6 जून 2016 को वर्ष 2016 का ‘मिस यूएसए’ ख़िताब जीता?
(a) डेशॉना बार्बर    (b) चेलसिया हार्डिन
(c) इमानी जोवन डेविस    (d) सैंड्रा हयात
उत्तर-(a)

9. निम्न में से किसे जून 2016 में भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) चंद्रभान सिंह    (b) अशोक गणपति
(c) विवेक शुक्ल    (d) अनुज त्रिपाठी
उत्तर-(b)

10. दिल्ली सरकार ने राज्य में उर्जा संबंधी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निम्न में से किस नीति को जून 2016 में मंजूरी प्रदान की?
(a) सौर उर्जा नीति    (b) घर-घर बिजली नीति
(c) उर्जा अधिकार नीति    (d) स्वयं उर्जा उपयोग नीति
उत्तर-(a)

11. भारत में पहली बार निम्न में से किस शहर ने डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया?
(a) पणजी    (b) मणिपुर
(c) गुवाहाटी    (d) तिरुवनंतपुरम
उत्तर-(c)

12. जून 2016 में जेनेवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्वर निम्न में से किसने किया?
(a) केन्द्रीय श्रम मंत्री    (b) अरुण जेटली
(c) निर्मला सीता रमन    (d) प्रधान मंत्री
उत्तर-(a)

13. केन्द्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 6 जून 2016 को हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस परियोजना की शुरूआत की?
(a) पर्यटन परियोजना    (b) सेतु समुद्रम परियोजना
(c) सडक जोड़ो परियोजना    (d) सेतु भारतम परियोजना
उत्तर-(d)

14. देश का पहला हरित डाटा केंद्र स्थापित करने वाला राज्य कौनसा है?
(a) पंजाब    (b) गुजरात
(c) राजस्थान    (d) शिमला
उत्तर-(d)

15. इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी बर्लिन में प्रदर्शित विश्व के पहले थ्री-डी प्रिंटेड विमान का नाम क्या है?
(a) डी थ्री ड्रोन    (b) वॉर
(c) थॉर    (d) विन
उत्तर-(c)

16. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी एवं चेतावनी देने के लिए किस मोबाइल एप को लाँच किया है?
(a) राजवायु    (b) एयरअलर्ट
(c) एयर पोल्यूशन    (d) मौसम
उत्तर-(a)

17. भारत में फेसबुक के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कतिगा रेडडी    (b) उमंग बेदी
(c) पॉल रोब्सन    (d) कुलमीत बावा
उत्तर-(b)

18. स्वच्छ गंगा के लिए 5 राज्यों (उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल) में किस अभियान की शुरुआत की गई है?
(a) स्वच्छ युग    (b) स्वच्छ गंगा
(c) स्वच्छ जल    (d) पवित्र जल
उत्तर-(b)

19. एडोब ने दक्षिण एशिया का एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कतिगा रेडडी    (b) उमंग बेदी
(c) पॉल रोब्सन    (d) कुलमीत बावा
उत्तर-(d)

20. 30 मई से 05 जून, 2016 के मध्य जर्काता, इंडोनेशिया में संपन्न बीसीए इंडोनेशिया ओपन प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष एकल
विजेता-ली चोंग वेई (मलेशिया)
उपविजेता-जॉन ओ जोर्गेनसन (डेनमार्क)

महिला एकल
विजेता-तेई जू यिंग (चीनी ताइपे)
उपविजेता-वांग यिहान (चीन)

पुरुष युगल
विजेता-ली योंग-डे एवं यू इयोन सियोंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
उपविजेता-चाई बियाओ एवं होंग वेई (दोनों चीन)

महिला युगल
विजेता-मिसाकी मत्सुतोमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
उपविजेता-टेंग यूआनटिंग एवं यू यांग (दोनों चीन)

मिश्रित युगल
विजेता-झू चेन एवं मा जिन (दोनों चीन)
उपविजेता-को सुंग हियुन एवं किम हा ना (दोनों दक्षिण कोरिया)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or comment blow. Thank You :)
Read full post »

Tuesday 7 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 6 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 14 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 6 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 6 जून 2016

1. भारतीय डाक ने ई-वाणिज्य पर पहला डाक टिकट किस नाम से जारी किया है?
(a) ई-स्टांप (b) अमेज़न ई-स्टांप
(c) माय-स्टांप (d) ई-कामर्स-स्टांप
उत्तर-(c)

2. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया,
उनके पास कौनसा प्रभार था?
(a) राजस्व मंत्री (b) शिक्षा मंत्री
(c) चिकित्सा मंत्री (d) पर्यावरण मंत्री
उत्तर-(a)

3. जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2016 की मेजबानी भारत का कौनसा शहर करेगा?
(a) कोलकत्ता (b) लखनऊ
(c) चंडीगढ़ (d) चेन्नई
उत्तर-(b)

4. 1 जून, 2016 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय कंपनी विधि
अधिकरण (NCLT) और राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) के गठन की
अधिसूचना जारी की, NCLT के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया?
(a) न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार (b) न्यायमूर्ति एस.जे. मुखोपाध्याय
(c) न्यायमूर्ति अशोक गांगुली (d) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
उत्तर-(b) (न्यायमूर्ति एस.जे. मुखोपाध्याय ने NCLAT)

5. पूर्व केन्द्रीकय मंत्री वी. नारायणसामी ने 06 जून 2016 को पुद्दुचेरी
के मुख्यशमंत्री पद की शपथ ली, वो प्रदेश के कौन से ( क्रम में)
मुख्यमंत्री हैं? (उपराज्यपाल-किरण बेदी)
(a) आठवें (b) दसवें
(c) बारहवें (d) नौवें
उत्तर-(b)

6. हाल ही में जारी 'द गुड कंट्री इंडेक्स-2015' नामक सूची में भारत का
कौन-सा स्थान है? (प्रथम-स्वीडन)
(a) 80 वां (b) 75 वां
(c) 70 वां (d) 65 वां
उत्तर-(c)

7. भारत में किन्नरों को पेंशन और खाद्य लाभ देने वाला पहला राज्य कौनसा है?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) ओडिशा (d) पश्चिमी बंगाल
उत्तर-(c)

8. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 जून, 2016 को
हरियाणा के किस जिले में एशिया के पहले 'जिप्स गिद्ध पुनरोद्भव
कार्यक्रम' की शुरूआत की?
(a) करनाल (b) नारनौल
(c) पंचकुला (d) अंबाला
उत्तर-(c)

9. ऑपरेशन ब्लू स्टार को 6 जून को कितने साल पुरे हुए है?
(a) 30 (b) 31
(c) 32 (d) 33
उत्तर-(c)

16 मई से 5 जून, 2016 के मध्य पेरिस, फ्रांस में संपन्न लॉन टेनिस की
प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता (वर्ष की दूसरी) के परिणाम इस
प्रकार रहे-

10. पुरुष एकल
विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
उपविजेता-एंडी मरे (ब्रिटेन)

11. महिला एकल
विजेता-गरबाइन मुगुरूजा (स्पेन)
उपविजेता-सेरेना विलियम्स (अमेरिका)

12. पुरुष युगल
विजेता-फेलिसियानो लोपेज एवं मार्क लोपेज (दोनों स्पेन)
उपविजेता-बॉब एवं माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका)

13. महिला युगल
विजेता-कैरोलिन गार्सिया एवं क्रिस्टीना म्लादेनोविक (दोनों फ्रांस)
उपविजेता-एकातेरिना माकारोवा एवं एलिना वेसनीना (दोनों रूस)

14. मिश्रित युगल
विजेता-मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड) एवं लिएंडर पेस (भारत)
उपविजेता-सानिया मिर्जा (भारत) एवं इवान डोडिग (क्रोएशिया)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Monday 6 June 2016

*UPDATED* Current Affairs Quiz in Hindi of 5 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 15 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 5 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 5 जून 2016

1. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी की बीमा इकाई ने 551 करोड़
रुपये में किस कंपनी का अधिग्रहण किया?
(a) एलएंडटी जनरल इंश्योरेंस (b) यूनाइटेड इंश्योरेंस
(c) एलआईसी इंडिया (d) नेशनल इंश्योरेंस
उत्तर-(a)

2. राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को विश्व यूनिवर्सिटी तीरंदाजी में स्वर्ण
पदक किस खिलाड़ी ने दिलाया?
(a) रजत चौहान (b) स्वाति दुधवाल
(c) ज्योति सुरेखा (d) संदीप कुमार
उत्तर-(b)

3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए
भारत से रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष, नीता अंबानी को नामित
किया गया है, आईओसी का मुख्यालय स्थित है?
(a) न्यूयार्क (b) लंदन
(c) स्विट्जरलैंड (d) जोहान्सबर्ग
उत्तर-(c)

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक
सम्मान, आमिर अमानुल्लाह खान अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) क़तर (b) अफगानिस्तान
(c) इराक (d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)

5. अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने
कहाँ पर आयोजित रेत के विश्व चैम्पियनशिप त्योहार रुस्से, 2016, में
"ड्रग्स किल स्पोर्ट्स" नामक रेत मूर्तिकला बनाकर स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अमेरिका (b) बोस्टन
(c) मास्को (d) बुल्गारिया
उत्तर-(d)

6. भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नंदकुमार सरवदे को डाटा सुरक्षा
परिषद ने औपचारिक रूप से किस बैंक के नए आईटी सहायक कंपनी के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी के लिए नामित किया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा (d) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर-(d)

7. पूर्व मिस्टर यूनिवर्स और मशहूर बॉडी बिल्डर मनोहर ऐच का 5 जून को 102
वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने मिस्टर यूनिवर्स का खिताब किस
वर्ष जीता था?
(a) 1952 में (b) 1954 में
(c) 1962 में (d) 1957 में
उत्तर-(a)

8. विश्व यूनिवर्सिटी तीरंदाजी में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को स्वर्ण
पदक दिलाने वाली स्वाति दुधवाल राजस्थान के किस जिले की है?
(a) चुरू (सुजानगढ़) (b) जयपुर (चौमूं)
(c) बीकानेर (नोखा) (d) पाली (प्रतापगढ़)
उत्तर-(a)

9. किस देश के राष्ट्रपति ने अपनी बेटी इसाबेल को अपने देश की सरकारी तेल
कंपनी सोनंगोल का प्रमुख बनाया है?
(a) क़तर (b) अंगोला
(c) इराक (d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)

10. हाल ही में पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 11% बढ़ा कर कितना कर दिया
है? (भारत का 52.2 बिलियन डॉलर)
(a) 8.6 बिलियन डॉलर (b) 8.1 अरब डॉलर
(c) 8.6 अरब डॉलर (d) 8.1 बिलियन डॉलर
उत्तर-(c)

11. 5 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में 'विश्व पर्यावरण दिवस' मनाया गया।
इस वर्ष इस दिवस की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है? (इस दिवस का मुख्य
विषय (Theme) ''वन्य जीवों के अवैध व्यापार के लिए शून्य सहिष्णुता')
(a) श्रीलंका (b) अंगोला
(c) दक्षिणी सूडान (d) लिथुआनिया
उत्तर-(b)

12. स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने निम्न में से किस खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन
विमेंस सिंगल्स 2016 के फाइनल में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लेम खिताब
जीता?
(a) सेरेना विलियम्स (b) मार्टिना हिंगिस
(c) फ्लाविया पेनेटा (d) सानिया मिर्जा
उत्तर-(a)

13. फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स 2016 का ग्रैंडस्लैम खिताब किन
खिलाडियों ने अपने नाम किया?
(a) राफेल नडाल-सेरेना विलियम्स (b) एंडी मरे-मार्टिना हिंगिस
(c) लिएंडर पेस-मार्टिना हिंगिस (d) नोवाक जोकोविच-सानिया मिर्जा
उत्तर-(c)

14. 5 जून 2016 को फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स 2016 का ग्रैंडस्लैम खिताब
ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया?
(a) राफेल नडाल (b) रोजर फेडरर
(c) लिएंडर पेस (d) नोवाक जोकोविच
उत्तर-(d)

15. 1 जून 2016 को सी आर शशिकुमार को किस बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी)
नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (b) स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर
(c) भारतीय स्टेट बैंक (d) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
उत्तर-(b)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Current Affairs Quiz in Hindi of 5 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 11 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 5 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 5 जून 2016

1. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी की बीमा इकाई ने 551 करोड़
रुपये में किस कंपनी का अधिग्रहण किया?
(a) एलएंडटी जनरल इंश्योरेंस (b) यूनाइटेड इंश्योरेंस
(c) एलआईसी इंडिया (d) नेशनल इंश्योरेंस
उत्तर-(a)

2. राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को विश्व यूनिवर्सिटी तीरंदाजी में स्वर्ण
पदक किस खिलाड़ी ने दिलाया?
(a) रजत चौहान (b) स्वाति दुधवाल
(c) ज्योति सुरेखा (d) संदीप कुमार
उत्तर-(b)

3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए
भारत से रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष, नीता अंबानी को नामित
किया गया है, आईओसी का मुख्यालय स्थित है?
(a) न्यूयार्क (b) लंदन
(c) स्विट्जरलैंड (d) जोहान्सबर्ग
उत्तर-(c)

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक
सम्मान, आमिर अमानुल्लाह खान अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) क़तर (b) अफगानिस्तान
(c) इराक (d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)

5. अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने
कहाँ पर आयोजित रेत के विश्व चैम्पियनशिप त्योंहार रुस्से- 2016, में
"ड्रग्स किल स्पोर्ट्स" नामक रेत मूर्तिकला बनाकर स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अमेरिका (b) बोस्टन
(c) मास्को (d) बुल्गारिया
उत्तर-(d)

6. भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नंदकुमार सरवदे को डाटा सुरक्षा
परिषद ने औपचारिक रूप से किस बैंक के नए आईटी सहायक कंपनी के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी के लिए नामित किया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा (d) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर-(d)

7. पूर्व मिस्टर यूनिवर्स और मशहूर बॉडी बिल्डर मनोहर ऐच का 5 जून को 102
वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने मिस्टर यूनिवर्स का खिताब किस
वर्ष जीता था?
(a) 1952 में (b) 1954 में
(c) 1962 में (d) 1957 में
उत्तर-(a)

8. हाल ही में विश्वपर्यावरण दिवस कब मनाया गया?
(a) 4 जून (b) 31 मई
(c) 5 जून (d) 1 जून
उत्तर-(c)

9. विश्व यूनिवर्सिटी तीरंदाजी में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को स्वर्ण
पदक दिलाने वाली स्वाति दुधवाल राजस्थान के किस जिले की है?
(a) चुरू (सुजानगढ़) (b) जयपुर (चौमूं)
(c) बीकानेर (नोखा) (d) पाली (प्रतापगढ़)
उत्तर-(a)

10. किस देश के राष्ट्रपति ने अपनी बेटी इसाबेल को अपने देश की सरकारी
तेल कंपनी सोनंगोल का प्रमुख बनाया है?
(a) क़तर (b) अंगोला
(c) इराक (d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)

11. हाल ही में पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 11% बढ़ा कर कितना कर दिया
है? (भारत का 52.2 बिलियन डॉलर)
(a) 8.6 बिलियन डॉलर (b) 8.1 अरब डॉलर
(c) 8.6 अरब डॉलर (d) 8.1 बिलियन डॉलर
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Sunday 5 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 4 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 4 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 4 जून 2016

1. 3 जून, 2016 को मोहम्मद अली का निधन हो गया। उन्हें किस खेल के लिए
जाना जाता है?
(a) बॉक्सर (b) क्रिकेटर
(c) फुटबॉलर (d) टेनिस खिलाड़ी
उत्तर-(a)

2. प्रधानमंत्री 4 जून को अफगानिस्तान में अफगान-भारत मैत्री बांध का
उद्घाटन करेंगे, पूर्व में इस बांध को किस नाम से जाना जाता था?
(a) नजमा बांध (b) सलमा बांध
(c) मैत्री बांध (d) नूरजहाँ बांध
उत्तर-(b)

3. फ्रांस में बाढ़ के कारण पेरिस में विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय लौर
(Louvre) को बंद रखा गया, यह संग्रहालय किस कारण प्रसिद्ध है?
(a) लियोनार्दो द विंसी की मशहूर पेंटिग्स मोनालिजा (b) विंसी की ममी
(c) पूर्व राजा कीमती वस्तु (d) लियोनार्दो द विंसी की मूर्ति
उत्तर-(a)

4. केंद्र सरकार की किस संस्था के एक निर्णय के तहत आठवीं पास के बाद
आईटीआई करने वाले मैट्रिक पास माने जाएंगे?
(a) श्रम मंत्रालय (b) एचआरडी मंत्रालय
(c) राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)

5. वर्ल्ड बैंक द्वारा वर्गीकरण का तरीका बदलने के बाद भारत को अब किस
श्रेणी में रखा गया है?
(a) उच्च मध्य आय (b) अर्ध विकसित
(c) विकसित (d) निम्न मध्य आय
उत्तर-(d)

6. विदेश में रह रहे किस भारतीय के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस
जारी करने से मना कर दिया? जो विलफुल डिफॉल्टर भी है।
(a) विजय माल्या (b) ललित मोदी
(c) दाउद इब्राहीम (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)

7. प्रधानमंत्री द्वारा 2 जून 2016 को भारत में इस्लामिक बैंकिंग को
मंजूरी देने के बाद जेद्दा के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) की पहली
शाखा भारत में किस किस स्थान पर खोली जाएगी?
(a) राजस्थान (b) केरल
(c) यूपी (d) गुजरात
उत्तर-(d)

8. कौनसा देश 02 जून 2016 को वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था
हेग कोड ऑफ़ कंडक्ट (एचसीओसी) में शामिल हुआ है?
(a) भारत (b) चीन
(c) रूस (d) उत्तरी कोरिया
उत्तर-(a)

9. ईएसपीएन ने दुनिया भर के टॉप 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस
लिस्ट में रियल मेड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस नंबर पर
है? (कोहली 8वें, धोनी 13वें, सानिया मिर्जा 41वें नंबर पर हैं।)
(a) 2 (b) 4
(c) 1 (d) 5
उत्तर-(c)

10. एन. के. चारी को किस बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा (d) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
उत्तर-(d)

11. किस दूरसंचार कंपनी ने एटीएम के जरिये 24 घंटे फोन बिल भुगतान की
सुविधा उपलब्ध कराने को हिताची पेमेंट सर्विसेज से करार किया?
(a) एयरटेल (b) बीएसएनएल
(c) वोडाफ़ोन (d) रिलायंस
उत्तर-(b)

12. किस बंदरगाह को भारत की लागत लेखाकार संस्थान द्वारा वर्ष 2015 में
उत्कृष्ट लागत प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(इससे पहले 2008 और 2012 में भी इसी बंदरगाह को मिला)
(a) डायमंड हार्बर कलकत्ता (b) पाराद्वीप उड़ीसा
(c) वी ओ चिदंबरनार पोर्ट (d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(c)

13. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर जिले के मातनहेल
गांव में किस योजना का शुभारम्भ किया?
(a) जय जवान आवास योजना (b) मुख्यमंत्री आवास योजना
(c) जय किसान आवास योजना (d) राजीव आवास योजना
उत्तर-(a)

14. किस शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए
रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली है?
(a) एक्सचेंज दिल्ली शेयर बाजार (b) एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार
(c) निफ्टी शेयर बाजार (d) एक्सचेंज जयपुर शेयर बाजार
उत्तर-(b)

15. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए
भारत से किसे नामित किया गया है? (दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में
पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है)
(a) नीरा रादिया (b) नीता अंबानी
(c) राधा चंद्रा (d) एश्वर्या राय बच्चन
उत्तर-(d)

16. कम्प्यूटेक्स एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो किस जगह आरम्भ हुआ है?
(a) ताइपेई (b) भारत
(c) चीन (d) जापान
उत्तर-(d)

17. हाल ही में निम्न ने से पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
(a) मार्टिना हिंगिस (b) सानिया मिर्जा
(c) लिएंडर पेस (d) इवान डोडिग
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Saturday 4 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 3 June 2016

0 comments
Target2GK providing to you 16 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 3 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 3 जून 2016

1. भारतीय प्रशासनिक सेवा के निम्न में से किस अधिकारी को हाल ही में (1
जून 2016 को) राष्ट्रपति का पद सचिव नियुक्त किया गया?
(a) राकेश चावला (b) डॉ. थॉमस मैथ्यू
(c) वी के जौहरी (d) श्री नाथ पांडे
उत्तर- (b)

2. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्टन वीजा और ई-टूरिस्ट वीजा देने के
साथ निम्न में से किस अल्प.कालीन कार्यक्रम को इसमें शामिल करने का
निर्णय लिया है?
(a) चिकित्सा परीक्षण (b) डॉक्यूमेंट पररीक्षण
(c) प्राकृतिक योग चिकित्सा (d) योग
उत्तर- (d)

3. केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों हेतु अहमदाबाद के राष्ट्रीय डिजाइन
संस्थान में तैयार कराए गए निम्न में से किस प्रपत्र को
अति शीघ्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, जिससे दिव्यांगों को सभी
सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा?
(a) आधार कार्ड (b) डाटा ऑनलाइन
(c) सार्वभौमिक पहचान पत्र (d) विशेष पहचान पत्र
उत्तर- (c)

4. फ्रांस में सेने नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण निम्न में से किस शहर
में संग्रहालय लौर (Louvre) व म्यूजी डी ओरसे (Musee d' Orsay) को बंद
किया गया?
(a) पेरिस (b) ल्योन
(c) नीस (d) नान्टेस
उत्तर- (a)

5. भारत ने निम्न में से किस अफ़्रीकी देश के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और
परम्परागत हस्तशिल्प के विकास में आपसी
सहयोग के बारे में 02 जून 2016 को सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये?
(a) बोत्सवाना (b) लेसोथो
(c) ट्यूनिशिया (d) नामीबिया
उत्तर- (c)

6. ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग
बढ़ाने हेतु भारत ने निम्न में से किस देश के साथ 2 जून 2016 को एक
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
(a) यूएई (b) कनाडा
(c) इटली (d) अमेरिका
उत्तर- (d)

7. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 1 जून 2016 को किन
दो क्षेत्रों के मध्य रेलवे लाइन बिछाने को
मंजूरी प्रदान की?
(a) मऊ-तरिघाट रेलवे लाइन (b) आरा-हावड़ा रेलवे लाइन
(c) इलाहाबाद-काजीरंगा रेलवे लाइन (d) मणिपुर-केरल रेलवे लाइन
उत्तर- (a)

8. निम्नलिखित में से किस पूर्व मुख्यमंत्री ने 2 जून 2016 को कांग्रेस
पार्टी छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा की?
(a) अजीत जोगी (b) शीला दीक्षित
(c) वीरभद्र सिंह (d) हरीश रावत
उत्तर- (a)

9. उत्तर- प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 2 जून 2016 को पुलिस का
दंगाइयों के साथ हुई झड़प में एक एसपी समेत लगभग 20 लोगों की मृत्यु हो
गई?
(a) गोरखपुर (b) वाराणसी
(c) बरेली (d) मथुरा
उत्तर- (d)

10. मैनाक सरकार नाम का भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक हाल ही में चर्चा
में क्यों था?
(a) यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में गोलाबारी के कारण (b) यूनिवर्सिटी
ऑफ टेक्सास में गोलाबारी के कारण
(c) नोबेल पुरस्कार जितने के कारण (d) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में
उम्मीदवार बनने के कारण
उत्तर- (a)

11. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ निम्न में से किस खिलाड़ी
की जोड़ी को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हेतु जून 2016 में चुना गया?
(a) महेश भूपति (b) इवान डॉडिग
(c) राधा चंद्रा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)

12. निम्न में से किस भारतीय मोटर कंपनी ने भारत की पहली बिजली पर चलने
वाली सिडान कार जून 2016 में लांच की?
(a) मारुती (b) टाटा
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)

13. राजस्थान में स्टार्टअप परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान
सरकार ने किस बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा (d) बड़ोदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक
उत्तर- (a)

14. किस देश ने भारतीय बैंकर आर सीतारमन को पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों
में उनके योगदान और ग्रीन इकॉनामी को बढ़ावा देने के लिए 'ग्रीन इकॉनमी
विजनेरी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
(a) नेपाल (b) श्रीलंका
(c) कतर (d) अमेरिका
उत्तर- (c)

15. किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को भारत में डोपिंग मुक्त खेलों से जुड़ी
संस्था राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) नवीन अग्रवाल (b) राकेश चावला
(c) नीरा रादिया (d) अजय आनंद
उत्तर-(a)

16. भारत की प्रमुख प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने फ्रेंच ओपन टेनिस
टूर्नामेंट के कितने संस्करणों के लिए विशेष प्रसारण अधिकार हासिल किए
है?
(a) 3 (b) 7
(c) 6 (d) 5
उत्तर-(d)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)
Read full post »

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!