Monday 12 September 2016

Current Affairs Quiz 12 September

1) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा निर्मित वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (WJFAC) युद्धपोत जिसे हाल ही में  भारतीय नौसेना को सौंपा गया है, उसे क्या नाम दिया गया है?
(a) दिशा
(b) तिहायु
(c) जलपथ
(d) वायु
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
इस युद्धपोत का ‘तिहायु’ नाम अंडमान के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है। यह युद्धपोत 48 मीटर लम्बा और 7.5 मीटर चौड़ा है और इसमें करीब 315 टन के लगभग विस्थापन क्षमता है तथा 12-14 समुद्री मील की गति पर यह लगभग 2000 समुद्री मील तक बिना रुके चल सकता है। इसमें रहने की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं और यहां 29 कर्मी रह सकते हैं।

2) 8 सितम्बर 2016 को इसरो (ISRO) द्वारा प्रक्षेपित किए गए अत्याधुनिक मौसम उपग्रह का क्या नाम है?
(a) INSAT-3DR   
(b) INSAT-2DR
(c) INSAT-4DR
(d) INSAT-5DR
उत्तर-(a)
संक्षिप्त व्याख्या-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन CE-7.5 से लैस स्वदेशी रॉकेट GSLV-F05 के ज़रिए अपने अत्याधुनिक मौसम उपग्रह INSAT-3DR को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया।

3) भारत और कजाखस्तान की सेना के मध्य संयुक्त रूप से चल रहे युद्ध अभ्यास का क्या नाम है?
(a) पॉवर दोस्तकी-10
(b) दोस्ती-1
(c) प्रबल दोस्त्यक -16
(d) दोस्तकी-6
उत्तर-(c)
संक्षिप्त व्याख्या-
यह अभ्यास कजाखस्तान के कारागंडा क्षेत्र में चलाया जा रहा है और 17 सितंबर, 2016 तक चलेगा।

4) हाल ही में ‘बीजू कन्या रत्न योजना’ भारत के किस राज्य में प्रारंभ की गई है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) ओडिशा
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(c)
संक्षिप्त व्याख्या-
यह योजना ओडिशा के कम लिंगानुपात वाले तीन ज़िलों गंजाम, ढेंकनाल और अंगुल में लैंगिक भेदभाव पर जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू की गई है।

5) हाल ही में ‘शिक्षक दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 4 सितम्बर
(b) 5 सितम्बर
(c) 6 सितम्बर
(d) 7 सितम्बर
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है?

6) हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड निम्न में से किस टीम ने बनाया है?
(a) अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) श्रीलंका
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(b)

7) इटैलियन ग्रां प्री 2016 का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता?
(a) निको रोसबर्ग
(b) डेनियल रिकॉर्डो
(c) लुइस हैमिल्टन
(d) निको हल्केनबर्ग
उत्तर-(a)

8) भारतीय मूल की वह युवती जिसे सौंदर्य स्पर्धा में वर्ष 2016 के लिए मिस जापान चुना गया है?
(a) नेहा यांग
(b) श्रुति मियामोतो
(c) प्रियंका योशिकावा
(d) रोज निक
उत्तर-(c)

9) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निम्न में से किस देश को मलेरिया मुक्त देश घोषित किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर-(a)

10) 6 सितम्बर 2016 को केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए अभियान का क्या नाम है?
(a) प्राकृतिक इंडिया
(b) गैस फॉर इण्डिया
(c) पेट्रोल और प्रकृति
(d) गैस फॉर ऑल
उत्तर-(b)

11) वह दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने ग्राण्ड स्लैम टेनिस इतिहास में सर्वाधिक 308 मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है? (सेरेना विलियम्स)

12) 5 सितम्बर 2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कुष्ठ रोग को समाप्त करने के उद्देश्य से किस अभियान को शुरू किया है? (Leprosy Case Detection Campaign- LCDC)

13) तेल उत्पादों के लिए डाइनेमिक मूल्य व्यवस्था की पायलट परियोजना शुरू कर करने वाला देश का प्रथम उपक्रम कौनसा है? (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड)

14) केरल के किस एनजीओ को साक्षरता से जुड़ी कौशल विकास गतिविधियों के लिए यूनेस्को का प्रतिष्ठित कन्फ्यूशियस पुरस्कार दिया जाएगा? (जन शिक्षण संस्थान एनजीओ)

15) हिन्दी दिवस पर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े साहित्य पुरस्कार ‘भारत भारती सम्मान’ से किसे सम्मानित किया जायेगा? (डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी)

16) परमाणु ऊर्जा विभाग के यूरेनियम कारपोरेशन उपक्रम ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है? (सीके असनानी)

17) हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस नए कर (Tax) पर संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है? (वस्तु एवं सेवा कर-GST)

18) हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के किस नए अपतटीय गश्ती जहाज का गोवा में जलावतरण किया गया? (सारथी)

19) भारतीय महिला मुक्केबाज जिसे हाल ही में नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी ने खेलों मे योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है? (एमसी मैरीकॉम)

20) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का अंशकालिक चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है? (जे सत्यनारायण)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!