Monday 5 September 2016

Current Affairs Quiz 5 September

1) हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारत के माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप का दर्जा दिया गया है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) केरल
(d) उतराखंड
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
माजुली द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित है। जून 2016 के अंतिम सप्ताह में इसे द्वीप जिला घोषित किया गया था।
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ब्राज़ील की अमेजन नदी में स्थित मराजो द्वीप को अभी तक दुनिया के सबसे बड़ा नदी द्वीप का दर्जा हासिल था। परन्तु अब इसके स्थान पर भारत के असम राज्य में स्थित माजुली द्वीप को दुनिया के सबसे बड़ा नदी द्वीप का दर्जा दिया गया है।

2) 4 से 5 सिंतबर 2016 को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन के कौनसे शहर में किया गया?
(a) जिआन्गसु
(b) हांगझू
(c) हुबेई
(d) झेंगझोऊ
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
इस बार का विषय ‘टुवर्ड्स ऐन इनोवेटिव, इन्विगोरेटेड, इंटरकनेक्टेड एंड इंक्लूसिव वर्ल्ड इकॉनमी’ था। वर्ष 2016 का G20 शिखर सम्मेलन, 11वाँ शिखर सम्मेलन है। यह सम्मेलन चीन में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2010 में दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल में हुए G20 सम्मेलन के बाद यह दूसरा मौका है जब यह सम्मलेन किसी एशियाई देश में हो रहा है।

3) केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट कारतूस के स्थान पर निम्न में से किस कारतूस के इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की है?
(a) पावा-कारतूस
(b) चिली-कारतूस
(c) केप-कारतूस
(d) HS-कारतूस
उत्तर-(a)
संक्षिप्त व्याख्या-
पेलॉर्गोनिक एसिड वेनिलाइल एमाइड (यानि PAVA) कारतूस को एक अन्य नाम नोनीवेमाइड के नाम से भी जाना जाता है। इस कारतूस में वास्तव में मिर्च में पाये जाने वाले पदार्थ का उपयोग किया जाता है।

4) राजस्थान ‘ई स्टाम्प सुविधा’ उपलब्ध करवाने वाला देश का कौनसा राज्य बन गया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
अभी तक यह सुविधा केवल दिल्ली, छत्तीसगढ और हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध थी।

5) बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जिन्हें ‘नाइट ऑफ़ द नेशनल आर्डर ऑफ़द फ्रेंच लीजन ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया जायेगा?
(a) किरण मजूमदार शॉ
(b) एस आदिकेश्वन
(c) अनुराधा राव
(d) अमित चंद्रा
उत्तर-(a)
संक्षिप्त व्याख्या-
किरण मजूमदार शॉ को विश्व स्तर पर उनके उत्कृष्ट योगदान और बायोसाइंसेज और अनुसंधान के क्षेत्र के लिए समर्पण के लिए ‘नाइट ऑफ़ द नेशनल आर्डर ऑफ़द फ्रेंच लीजन ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार इस साल के अंत में एक विशेष समारोह में फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा।

6) रोमन कैथोलिक ईसाई मत के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस द्वारा मदर टेरेसा को आधिकारिक रूप से संत घोषित कर दिए जाने के बाद अब उन्हें किस नाम से जाना जायेगा?
(a) सेंट मदर टेरेसा
(b) सेंट टेरेसा ऑफ़ इंडिया
(c) सेंट मदर टेरेसा ऑफ़ इंडिया
(d) सेंट टेरेसा ऑफ़ कलकत्ता
उत्तर-(d)
संक्षिप्त व्याख्या-
रोमन कैथोलिक ईसाई मत के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने 4 सितम्बर 2016 को वैटिकन में हुए समारोह में मदर टेरेसा  को आधिकारिक रूप से संत घोषित कर दिया। इस समारोह का आयोजन वैटिकन सिटी के सेंट पीटर्स गिरिजाघर में आयोजित किया गया था।
यूरोप के अल्बानिया में जन्मी मदर टेरेसा (1910-1997) एक कैथोलिक नन तथा मिशनरी थी। वे 1929 में भारत आईं थीं तथा उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कलकत्ता में “मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी” की स्थापना वैटिकन से अनुमति लेकर की थी। उन्हें 1948 में भारत की नागरिकता मिल गई थी तथा वर्ष 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था।

7) 4 सितम्बर 2016 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 24वें नए गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले व्यक्ति कौन है?
(a) बिपिन रावत
(b) उर्जित पटेल
(c) अशोक कुमार प्रधान
(d) रघुराम राजन
उत्तर-(b)

8) हाल ही में किस दो देश के बीच पिछले 55 वर्षों के बाद पहली वाणिज्यिक उड़ान प्रारंभ हुई?
(a) चीन-पाकिस्तान
(b) रूस-दक्षिणी कोरिया
(c) नेपाल-जापान
(d) अमेरिका-क्यूबा
उत्तर-(d)

9) विश्व का सबसे बड़े पार्क ‘आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर’ जिसका हाल ही में शुभारम्भ किया गया है, निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) रूस
(b) दुबई
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(b)

10) रसायन के नोबेल पुरस्कार विजेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) रॉजर तासिन
(b) एलिन मुनरो
(c) जिमी कार्टर
(d) बैरी मार्शल
उत्तर-(a)

11) साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और हरियाणा उर्दू अकादमी के चेयरमैन जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) जाकिर अली
(b) सरदार अंजुम
(c) कश्मीरी लाल जाकिर
(d) अली कश्मीरी
उत्तर-(c)

12) भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? (पूर्व राजदूत  दीप कुमार उपाध्याय)

13) कला क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए वर्ष 2016 के नामी नाल्को गुरू केलुचरण सम्मान से निम्न में से किसे सम्मानित किया जाएगा? (प्रख्यात नृत्य गुरू किशोर कुमार मोहंती और प्रसिद्ध उड़िया सिने अदाकारा झरना दास को)

14) उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति जिनका हाल ही में निधन हो गया है? (इस्लाम करिमोव)

15) साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और असमी कवि जिनका हाल ही में निधन हो गया है? (नलिनीधर भट्टाचार्य)

16) पूर्व भाजपा नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में कौनसी नई राजनितिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है? (आवाज-ए-पंजाब)

17) भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) का वर्ष 2016-17 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया है? (कार्डियोलॉजिस्ट के के अग्रवाल को)

18) हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया रेडियो पर किस भाषा में कार्यक्रम शुभारम्भ करने को मंजूरी प्रदान ही है? (बलूच)

19) वर्ष 2016 का आसियान सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा? (लाओस)

20) पुस्तक “मुन्नू: अ बॉय फ्रॉम कश्मीर’ के लेखक कौन है? (मलिक सज्जाद)

21) हाल ही में भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की किस दिग्गज बीमा कम्पनी ने अपनी स्थापना 60 वर्ष पूरे किए हैं? (भारतीय जीवन बीमा निगम)

22) हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने किस राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल की मान्यता प्रदान की है? (तृणमूल कांग्रेस)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!