Friday 2 September 2016

Current Affairs Quiz With Detail 2 September

1. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एस सुब्रमण्यम
(b) एस आदिकेश्वन
(c) एन वेंकटरमनन
(d) अशोक कुमार प्रधान
उत्तर-(d)
संक्षिप्त व्याख्या-
यह केरल का प्रमुख बैंक है। अशोक कुमार प्रधान ने एस आदिकेश्वन के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है।

2. 31 अगस्त 2016 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने निम्न में से किस खिलाडी को मानद कमांडेंट और ब्रांड अंबेसडर के रूप में नियुक्त किया ?
(a) पुलेला गोपीचंद
(b) पीवी सिंधु
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) साक्षी मलिक
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
पीवी सिंधु ने रियो ओलम्पिक 2016 में एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। सिंधु को हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

3. 31 अगस्त 2016 को प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से कितने भारतीय शख्सियतों को सम्मानित किया गया है।
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
उत्तर-(a)
संक्षिप्त व्याख्या-
पूर्व फिलिपिनो राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे की जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु दो भारतीय शख्सियतों, सामाजिक कार्यकर्ता बेज्वाडा विल्सन और संगीतकार टीएम कृष्णा को सम्मानित किया गया है। एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए वर्ष 2016 में कुल 6 विजेता चुने गए हैं: 1. बेज्वाडा विल्सन (भारत), 2. टीएम कृष्णा (भारत), 3. कोंचिता कार्पियो मोरालेस (फिलीपींस), 4. दोम्पेट धुँफा (इंडोनेशिया), 5. जापान प्रवासी सहयोग स्वयंसेवक (जापान), 6. वीन्तियन रेस्कुए (लाओस) ।

4. ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI) विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मनोज राय
(b) अशोक चावला
(c) राज शर्मा
(d) संदीप सिंह
उत्तर-(c)
संक्षिप्त व्याख्या-
पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अशोक चावला नियुक्ति से पूर्व भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष थे।
TERI (टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट) वर्ष 1974 में स्थापित संस्थान है, जिसका नाम वर्ष 2003 में बदलकर ऊर्जा और संसाधन संस्थान रख दिया गया था।

5. 1 सितम्बर 2016 को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) से सम्बन्धित संविधान संशोधन विधेयक को ओडीशा की विधानसभा ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही ओडीशा GST विधेयक की स्वीकृति प्रदान करने वाला कौनसा राज्य बन गया है।
(a) 1
(b) 8
(c) 12
(d) 16
उत्तर-(d)
संक्षिप्त व्याख्या-
असम इस विधेयक को स्वीकृति प्रदान करने वाला पहला राज्य था।

6. भारत सरकार ने विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु विदेशी निवेशको के हित में किस योजना की मंजूरी प्रदान की?
(a) कर रियायत
(b) स्थायी निवासी दर्जा
(c) नियमों का सरलीकरण
(d) सुरक्षा की गारंटी
उत्तर-(b)
संक्षिप्त व्याख्या-
यह निर्णय 31 अगस्त 2016 को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। यह दर्जा देने के लिए विदेशी निवेशकों के लिए न्यूनतम अर्हता-विदेशी निवेशक अपने निवास के 18 माह के दौरान न्यूनतम 10 करोड़ रुपए का और 36 माह के निवास के दौरान कम से कम 25 करोड़ रुपए का निवेश भारत में करें, का प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना के तहत विदेशी निवेशक तथा उनके परिवार को भारत में अनेक बार प्रवेश करने तथा अधिकतम 20 वर्ष तक यहाँ रहने की अनुमति मिलेगी। स्थायी निवासी दर्जा 10 वर्ष तक के लिए प्रदान किया जायेगा। यदि विदेशी निवेशक के खिलाफ कोई प्रतिकूल नोटिस नहीं दर्ज होता है तो उसके भारत में निवास अवधि को 10 और वर्ष बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

7. निम्न में से किसे ब्राज़ील का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
(a) डिल्मा रॉसेफ
(b) कुज्लोव इग्नतोव
(c) मिशेल टेमर
(d) तिमालोव क्रेग्नेव
उत्तर-(c)
संक्षिप्त व्याख्या-
ब्राज़ीली संसद की सीनेट ने 31 अगस्त 2016 को देश की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ (देश के इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति) को महाभियोग द्वारा पद से हटा दिया। कार्यवाहक राष्ट्रपति मिचेल टेमर को देश के नए राष्ट्रपति की शपथ दिलाई गई। वे एक समय देश के उप-राष्ट्रपति थे।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!