Thursday 1 September 2016

Objective Current Affairs Quiz 1 September

1. 30 अगस्त 2016 को केन्द्र सरकार ने गैर-कृषि क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 246 रुपए से बढ़ाकर कितनी करने की घोषणा की है?
(a) 250 रुपए
(b) 300 रुपए
(c) 350 रुपए
(d) 400 रुपए
उत्तर-(c)

2. हाल ही में निम्न में से किन दो देशों ने एक दूसरे के सैन्य संसाधनों और अड्डो का इस्तेमाल करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) भारत-म्यांमार
(b) भारत-अमेरिका
(c) भारत-रूस
(d) चीन-पाकिस्तान
उत्तर-(b)

3. हाल ही में निम्न में से किसे भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) सुदेश मोहता
(b) मुकेश मेहता
(c) सचिन गुप्ता
(d) राज शर्मा
उत्तर-(b)

4. रिज़र्व बैंक ने निम्न में से किन दो बैंको को अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) की सूची में शामिल किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब बैंक
उत्तर-(c)

5. अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल संघ का उपाध्यक्ष किसे दूसरी बार नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. मनोज राय
(b) प्रो. सचिन गुप्ता
(c) प्रो. आरबी सिंह
(d) प्रो. संदीप सिंह
उत्तर-(c)

6. हाल ही में भारत की किस अभिनेत्री को भारत में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) दीपिका पादुकोण
(c) ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष
(d) मनीषा कोइराला
उत्तर-(c)

7. ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन-2016 भारत के किस राज्य में आयोजित किया जायेगा?
(a) राजस्थान
(b) नई दिल्ली
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)

8. ‘परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अगस्त
(b) 28 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 30 अगस्त
उत्तर-(c)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!