Wednesday 22 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 21 June 2016

Target2GK providing to you 11 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 21 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 21 जून 2016

1. अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब निम्न में से किस गोल्फर ने जीता?
(a) अर्निबान लाहिड़ी (b) डस्टिन जानसन
(c) टाइगर वुड्स (d) मिन्जी ली
उत्तर-(b)

2. भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग की किस मुद्रा पर डाक टिकट
जारी किया है?
(a) वज्रासन (b) प्राणायाम
(c) भ्रामरी (d) सूर्य नमस्कार
उत्तर-(d)

3. 21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में मनाये गए 'अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस' का मुख्य विषय (Theme) क्या था?
(a) सामंजस्य एवं शांति के लिए योग (b) योग बनाये निरोग
(c) युवाओं को जोड़ो (d) योग और जीवन
उत्तर-(c)

4. हाल ही में केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में निम्न में से किस
रसायन पदार्थ के उपयोग पर रोक लगा दी है?
(a) पोटेशियम ब्रोमेट (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम बाईकार्बोनेट (d) ग्लूकोज
उत्तर-(a)

5. 17 जून, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किस शहर में
राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की गई?
(a) कानपूर (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) सहारनपुर
उत्तर-(c)

6. अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा मंगल ग्रह के एक गड्ढे का नाम नेपाल
के निम्न में से किस भूकंप प्रभावित स्थान के नाम पर रखा गया है?
(a) लांगटांग (b) काठमांडू
(c) लुम्बिनी (d) विराटनगर
उत्तर-(a)

7. 21 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में मनाये गए दुसरे 'अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस' की मेजबानी निम्न में से किस देश ने की थी?
(a) रूस (b) सयुंक्त राष्ट्र
(c) नेपाल (d) भारत
उत्तर-(b)

8. निम्न में से किस भारतीय कंपनी ने ब्रिटेन की सूचना प्रौद्योगिकी एवं
सॉफ्टवेयर कंपनी आरएसके बिजनेस सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया है?
(a) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (b) ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(c) विप्रो (d) बीएसएल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
उत्तर-(d)

9. प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सत्याबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति,
जिनका 18 जून 2016 को चेन्नई में निधन हो गया?
(a) जेपिराज (b) अजितेश पंगिराज
(c) नारायण मूर्ति (d) जेपियार (जेसादीमई पंगिराज)
उत्तर-(d)

10. रोम के 3000 वर्षों के इतिहास में पहली महिला मेयर किसे चुना गया है?
(a) एन्जेला मार्केल (b) वर्जीनिया राजी
(c) जेनेट येलेन (d) चेलसिया हार्डिन
उत्तर-(b)

11. 19 जून, 2016 को हाले, जर्मनी में संपन्न गैरी वेबर ओपन टेनिस
टूर्नामेंट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष एकल
विजेता-फ्लोरियन मायेर (जर्मनी)
उपविजेता-अलेक्जेंडर वेरेव (जर्मनी)

युगल विजेता
विजेता-रावेन क्लासेन (द. अफ्रीका) व राजीव राम (अमेरिका)
उपविजेता-लुकाज कुबोट एवं एलेक्जेंडर पेया (दोनों पोलैंड)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or
http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)

1 comments:

  1. CASINO | JMHOP - Jeopardy - Jeopardy - The JamBase
    I 파라오 바카라 had a dream about Jeopardy and I got it on the show yesterday, and today, I want 춘천 출장안마 to be the first contestant in history 경기도 출장안마 to 사천 출장마사지 compete 김포 출장마사지 with the

    ReplyDelete

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!