Wednesday 8 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 7 June 2016

Target2GK providing to you 20 Objective type Current Affairs Quiz in Hindi of 7 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 7 जून 2016

1. किस बॉलीवुड अदाकारा को स्वच्छ भारत मिशन के युवा आधारित ‘स्वच्छ साथी’ (छात्र प्रशिक्षण) कार्यक्रम का एंबेसडर नामित किया गया है?
(a) दीया मिर्जा    (b) कंगना रानोत
(c) दीपिका पादुकोण    (d) एश्वर्या राय बच्चन
उत्तर-(a)

2. ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट सूचकांक (जीआरडीआई) 2016 के मुताबिक कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों के बीच भारत का कौनसा स्थान है? (शीर्ष स्थान –चीन)
(a) 13    (b) 3
(c) 2    (d) 15
उत्तर-(c)

3. केंद्र सरकार ने जून 2016 में निम्न में से किस पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण खत्म कर दिया?
(a) प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर    (b) वकील
(c) न्यायाधीश    (d) डॉक्टर
उत्तर-(a)

4. 6 जून 2016 को  संपन्न एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक के साथ भारत निम्न में से किस स्थान पर रहा?
(a) दूसरे    (b) तीसरे
(c) पहले    (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(b)

5. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल संरक्षण तथा नदियों के पुनरुद्धार हेतु ‘प्लेक ऑफ एप्रीसिएशन’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(a) दक्षिण कोरिया    (b) जापान
(c) ताइवान    (d) कंबोडिया
उत्तर-(a)

6. हाल ही में अमेरिका के किस शहर में प्रथम वैश्विक तेलंगाना सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) डलास    (b) वाशिंगटन
(c) न्यूयार्क    (d) हवाई
उत्तर-(a)

7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून 2016 को अमेरिका में निम्न में से किस भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को श्रद्धांजलि अर्पित की?
(a) कल्पना चावला    (b) यूरी गगारिन
(c) राकेश शर्मा    (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(a)

8. निम्न में से किसने 6 जून 2016 को वर्ष 2016 का ‘मिस यूएसए’ ख़िताब जीता?
(a) डेशॉना बार्बर    (b) चेलसिया हार्डिन
(c) इमानी जोवन डेविस    (d) सैंड्रा हयात
उत्तर-(a)

9. निम्न में से किसे जून 2016 में भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) चंद्रभान सिंह    (b) अशोक गणपति
(c) विवेक शुक्ल    (d) अनुज त्रिपाठी
उत्तर-(b)

10. दिल्ली सरकार ने राज्य में उर्जा संबंधी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निम्न में से किस नीति को जून 2016 में मंजूरी प्रदान की?
(a) सौर उर्जा नीति    (b) घर-घर बिजली नीति
(c) उर्जा अधिकार नीति    (d) स्वयं उर्जा उपयोग नीति
उत्तर-(a)

11. भारत में पहली बार निम्न में से किस शहर ने डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया?
(a) पणजी    (b) मणिपुर
(c) गुवाहाटी    (d) तिरुवनंतपुरम
उत्तर-(c)

12. जून 2016 में जेनेवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्वर निम्न में से किसने किया?
(a) केन्द्रीय श्रम मंत्री    (b) अरुण जेटली
(c) निर्मला सीता रमन    (d) प्रधान मंत्री
उत्तर-(a)

13. केन्द्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 6 जून 2016 को हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस परियोजना की शुरूआत की?
(a) पर्यटन परियोजना    (b) सेतु समुद्रम परियोजना
(c) सडक जोड़ो परियोजना    (d) सेतु भारतम परियोजना
उत्तर-(d)

14. देश का पहला हरित डाटा केंद्र स्थापित करने वाला राज्य कौनसा है?
(a) पंजाब    (b) गुजरात
(c) राजस्थान    (d) शिमला
उत्तर-(d)

15. इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी बर्लिन में प्रदर्शित विश्व के पहले थ्री-डी प्रिंटेड विमान का नाम क्या है?
(a) डी थ्री ड्रोन    (b) वॉर
(c) थॉर    (d) विन
उत्तर-(c)

16. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी एवं चेतावनी देने के लिए किस मोबाइल एप को लाँच किया है?
(a) राजवायु    (b) एयरअलर्ट
(c) एयर पोल्यूशन    (d) मौसम
उत्तर-(a)

17. भारत में फेसबुक के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कतिगा रेडडी    (b) उमंग बेदी
(c) पॉल रोब्सन    (d) कुलमीत बावा
उत्तर-(b)

18. स्वच्छ गंगा के लिए 5 राज्यों (उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल) में किस अभियान की शुरुआत की गई है?
(a) स्वच्छ युग    (b) स्वच्छ गंगा
(c) स्वच्छ जल    (d) पवित्र जल
उत्तर-(b)

19. एडोब ने दक्षिण एशिया का एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कतिगा रेडडी    (b) उमंग बेदी
(c) पॉल रोब्सन    (d) कुलमीत बावा
उत्तर-(d)

20. 30 मई से 05 जून, 2016 के मध्य जर्काता, इंडोनेशिया में संपन्न बीसीए इंडोनेशिया ओपन प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष एकल
विजेता-ली चोंग वेई (मलेशिया)
उपविजेता-जॉन ओ जोर्गेनसन (डेनमार्क)

महिला एकल
विजेता-तेई जू यिंग (चीनी ताइपे)
उपविजेता-वांग यिहान (चीन)

पुरुष युगल
विजेता-ली योंग-डे एवं यू इयोन सियोंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
उपविजेता-चाई बियाओ एवं होंग वेई (दोनों चीन)

महिला युगल
विजेता-मिसाकी मत्सुतोमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
उपविजेता-टेंग यूआनटिंग एवं यू यांग (दोनों चीन)

मिश्रित युगल
विजेता-झू चेन एवं मा जिन (दोनों चीन)
उपविजेता-को सुंग हियुन एवं किम हा ना (दोनों दक्षिण कोरिया)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!