Thursday 30 June 2016

Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 28 June 2016

Target2GK providing to you 17 Objective type Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 28 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 28 जून 2016

1. ‘द आउटसोर्सर: द स्टोरी ऑफ इंडियाज आईटी रेवोल्यूशन’ पुस्तक के लेखक, जिनको ‘कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम बुक प्राइज’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ के पी माथुर (b) डॉ आनंद मुखर्जी
(c) आर के रंजन (d) दिनेश सी शर्मा
उत्तर-(d)

2. निम्न में से किस राज्य ने संकट में फंसी महिलाओं की मदद करने हेतु ‘सखी-वन स्टॉप केन्द्र’ की शुरूआत की है?
(a) मणिपुर (b) गुजरात
(c) नागालैंड (d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)

3. पुस्तक ‘द पॉलिश्ड हो’ के लिए प्रतिष्ठित कामनवेल्थ राइटर्स प्राइज और स्काटिया बैंक गिलर प्राइज से सम्मानित लेखक जिनका 26 जून 2016 टोरंटो में निधन हो गया है?
(a) ऑस्टिन क्लार्क (b) सैमुअल हंटिंगटन
(c) रोजर ईटवेल (d) मैथ्यू स्मिथ
उत्तर-(a)

4. भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरूषों की कितने मीटर की स्पर्धा में स्वयं का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया?
(a) 1600 मीटर (b) 400 मीटर
(c) 800 मीटर (d) 100 मीटर
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
केरल के एथलीट और भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों की 400 मी स्पर्धा में स्वयं का राष्ट्रीय रिकार्ड (45.44 सेकेंड) जो उन्होंने 24जून को पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इसी प्रतियोगिता के पहले दिन बनाया था को तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इसी प्रतियोगिता के पहले दिन अनस ने राजीव अरोकिया का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 45.47 सेकेंड को तोड़ा था।

5. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) का अध्यक्ष चुना गया है, उनको TNCA का पहली बार अध्यक्ष कब चुना गया था?
(a) 2000-2001 में (b) 2001-2002 में
(c) 2002-2003 में (d) 2003-2004 में
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
TNCA की 86वीं वार्षिक बैठक में लगातार 15वीं बार श्रीनिवासन संघ के अध्यक्ष बनाये गए है। श्रीनिवासन 2002-03 में पूर्व बीसीसीआई और TNCA अध्यक्ष एसी मुथ्थैया को हराकर पहली बार TNCA के अध्यक्ष चुने गए थे।

6. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राकेश चावला (b) एन एस विश्वनाथन
(c) वी के जौहरी (d) श्री नाथ पांडे
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
एन एस विश्वनाथन 3 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान का स्थान लेंगे।
विश्वनाथन अप्रैल 2014 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एक कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
डिप्टी गवर्नर के पद पर उनका चयन कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने किया है। यह पहली नियुक्ति है जो
इस समिति के माध्यम से की गई है। इससे पहले डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली एक समिति
द्वारा की जाती थी।विश्वनाथन पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं।भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत चार डिप्टी गवर्नर का प्रावधान है, जिनमें से दो डिप्टी गवर्नर बाहर से नियुक्त किए जाते हैं, जबकि बाकी दो की नियुक्ति रिजर्व बैंक में कार्यरत कर्मचारियों में से की जाती है।

7. निम्न में से किस राज्य ने 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने के लिए ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ की शुरुआत की है?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) ओडिशा (d) पश्चिमी बंगाल
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने के लिए 27 जून को एक नई ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ शुरू की है। राज्य सरकार इस योजना के लिए आवश्यक धन, करीब 500 करोड़ रुपये अपने स्रोतों से जुटाएगी।

8. वर्ष 2017 का ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन निम्न में से किस देश में आयोजित किया जायेगा?
(a) भारत (b) स्वीडन
(c) भूटान (d) केन्या
उत्तर-(a)

9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) द बर्ड्स ऑफ ग्रासलैंड (b) द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड
(c) द बर्ड्स ऑफ डेजर्ट (d) डेजर्ट इकोलॉजी
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। प्रधानमंत्री को यह पुस्तक गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जीयूआईडीई) भुज के वैज्ञानिकों ने भेंट की थी, जो गुजरात में कच्छ के बन्नी क्षेत्र में पाए जाने वाली पक्षियों की 250 प्रजातियों पर किए गए शोध कार्यों का संग्रह है।

10. अमरीकी संस्था क्रॉल इंक की ओर से विश्व भर में कराए गए कॉरपोरेट धोखाधड़ी सर्वेक्षण में भारत कॉरपोरेट धोखाधड़ी की लिस्ट में
निम्न में से कितने स्थान पर है?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
उत्तर-(a)

11. हाल ही में निम्न में से किसने आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है?
(a) गुडनी जोहेनसन (b) रैग्नर ग्रिमसन
(c) डेविड ह्यूज (d) सिल्विका अजेंदा
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
इतिहास के प्रोफेसर गुडनी जोहानसन ने 39.1 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की।

12. भारत में राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का सीईओ निम्न में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुजॉय बोस (b) संजय मलिक
(c) नीरज मित्तल (d) एस के राय
उत्तर-(a)
वर्तमान में सुजॉय बोस बुनियादी ढांचा और प्राकृतिक संसाधन, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के निदेशक है।

13. 22 जून 2016 को निम्न में से किस देश द्वारा विश्व की पहली इलेक्ट्रिक रोड (रोड ई-16 ) का उद्घाटन किया गया?
(a) चीन (b) अमेरिका
(c) रूस (d) स्वीडन
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
उर्जा संरक्षण एवं 2030 तक ईंधन मुक्त वाहन प्रणाली बनाने के लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाते हुए भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना गया है। रोड ई-16 पर एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया फिर विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया। अभी इलेक्ट्रिक रोड पर शोध किए जा रहा है जो वर्ष 2018 तक चलते रहेंगे।
तीन सरकारी एजेंसियां इस परियोजना के लिया पूंजी लगा रही हैं- स्वीडिश ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन, स्वीडिश एनर्जी एजेंसी, विन्नोवा।

14. 24 जून, 2016 को बांग्लादेश के किस शहर को वर्ष 2016-17 के लिए सार्क देशों की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में चुना
गया है?
(a) चिटागाँव (b) ढाका
(c) महास्थानगढ़ (d) राजशाही
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
इस स्थान पर अक्टूबर 2016 से सितंबर, 2017 तक फिल्म,साहित्य व नृत्य आदि महोत्सव आयोजित किये जाएंगे।
वर्तमान में अफगानिस्तान का बामियान शहर सार्क देशों की सांस्कृतिक राजधानी है।

15. हाल ही में पनामा नहर को विस्तृत करने के बाद कितने साल बाद फिर से खोला गया है?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 10
उत्तर-(c)

16. यातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन निम्न में से किस दिन किया गया?
(a) 25 जून (b) 26 जून
(c) 27 जून (d) 28 जून
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
12 दिसम्बर 1997 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित 52/149 प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक वर्ष 26 जून को यातना के शिकार लोगों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा।

17. विदेशी ट्वेंटी-20 लीग में हिस्सा लेने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी निम्न में से कौन है?
(a) हरमनप्रीत कौर (b) मिताली राज
(c) वेदा कृष्णामूर्ति (d) अनुजा पाटिल
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग के लिए सिडनी थंडर्स की टीम हरमनप्रीत के साथ इस वर्ष के लिए अनुबंध करेगी।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!