Friday 3 June 2016

*UPDATE* Current Affairs Quiz in Hindi of 1 June 2016

Target2GK providing to you 34 Objective type Current Affairs Quiz in Hindi of 1 June 2016.
करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 1 जून 2016
1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर कितने वर्ष करने को मंजूरी दी?
(a) 63 (b) 64
(c) 66 (d) 65
उत्तर-(d)
2. ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) कब मनाया जाता है? (वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय ‘सादे पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाओ’ (Get ready for plain packaging) था)
(a) 29 मई (b) 30 मई
(c) 31 मई (d) 28 मई
उत्तर-(c)
3. बरेली तथा मुरादाबाद के मध्य ताल्गो ट्रेन का ट्रायल परीक्षण किया गया, मिनी बुलेट के नाम से प्रसिद्ध ताल्गो ट्रेन का आयात निम्न में से किस देश से किया गया है?
(a) स्पेन (b) स्विट्जरलैंड
(c) फ्रांस (d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
4. भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को संगीत के माध्यम से एशियाई संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस देश के ग्रांड फुकुओका पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया?
(a) चीन (b) जापान
(c) उत्तरी कोरिया (d) दक्षिणी कोरिया
उत्तर-(b)
5. भारतीय स्टेट बैंक का पाइंट आफ सेल नेटवर्क देश का सबसे बड़ा भुगतान नेटवर्क बन गया है। फरवरी, 2016 तक देशभर में पीओएस टर्मिनलों की संख्या कितनी थी।
(a) 2.56 लाख (b) 2.86 लाख
(c) 2.76 लाख (d) 2.96 लाख
उत्तर-(d)
6. फिक्की के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2016-17 में कितने प्रतिशत रहेगी।
(a) 7.6 % (b) 6.7%
(c) 7.7% (d) 7.5%
उत्तर-(c)
7. भारत में सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रही लेपरा इंडिया ने किस अभिनेता को कुष्ठ रोग के खिलाफ सद्भावना दूत बनाया?
(a) आर. माधवन (b) अमिताभ बच्चन
(c) सलमान खान (d) रणवीर कपूर
उत्तर-(a)
8. भारत के किस स्टार बल्लेबाज को वर्ष 2016 का सिएट (ceat) टी20 खिलाड़ी चुना गया?
(a) सुरेश रैना (b) विराट कोहली
(c) महेंद्र सिंह धोनी (d) शिखर धवन
उत्तर-(b)
9. वर्ष 2016 में किस पूर्व भारतीय कप्तान को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया।
(a) सचिन तेंदुलकर (b) सौरभ गांगुली
(c) दिलीप वेंगसरकर (d) कपिल देव
उत्तर-(c)
10. किस देश ने एक नये असैन्य ‘हाई रेजोल्यूशन मैपिंग’ उपग्रह ‘जियुआन III-02’ को लॉंग मार्च 4B रॉकेट (228वीं उड़ान) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया?
(a) चीन (b) जापान
(c) रूस (d) दक्षिणी कोरिया
उत्तर-(a)
11. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक क्रिकेट के किस भाग में 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए है? (10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज)
(a) वनडे क्रिकेट में (b) T20 क्रिकेट में
(c) आईपीएल में (d) टेस्ट क्रिकेट में
उत्तर-(d)
12. यूरोप में शीर्ष स्तर के लीग मैच में खेलने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर कौन हैं?
(a) सुनील छेत्री (b) गुरप्रीत सिंह संधू
(c) बाईचिंग भूटिया (d) धनचंत्र सिंह
उत्तर-(b)
13. हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत का कौनसा स्थान है?
(a) 41 (b) 55
(c) 16 (d) 28
उत्तर-(a)
14. हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौनसा देश है?
(a) अमेरिका (b) चीन
(c) हांगकांग (d) रूस
उत्तर-(c)
15. रेल परियोजनाओं में तकनीकी समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने चंडीगढ़ के पीईसी (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज) विश्वविद्यालय में भू-आकाशीय प्रौद्योगिकी पर कल्पना चावला चेयर की स्थापना की है, जिसके अध्यक्ष कौन है?
(a) मनोज अरोड़ा (b) अहमद अली
(c) अप्पा राव (d) वीके गुप्ता
उत्तर-(d)
16. सरकार ने भविष्य निधि में पांच वर्ष तक अंशदान करने वाले कर्मचारियों कुल जमा राशि की निकासी के लिए स्रोत पर कर (टीडीएस) की सीमा 1 जून2016 से 30 हजार रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 50 हजार रुपए (b) 45 हजार रुपए
(c) 35 हजार रुपए (d) 60 हजार रुपए
उत्तर-(a)
17. ‘इण्डिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड 2016’ पक्के टाइगर रिजर्व को दिया गया है, यह किस राज्य में है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र (d) पंजाब
उत्तर-(a)
18. डाकघरों को बैंकों का दर्जा दिए जाने के बाद अब इन्हें किस नाम से जाना जाएगा?
(a) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (b) इंडिया पोस्टल बैंक
(c) पोस्ट बैंक ऑफ़ इंडिया (d) पोस्टल बैंक्स ऑफ़ इंडिया
उत्तर-(a)
19. 31 मई 2016 को किस पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया?
(a) बीएस बस्सी (b) बी के गुप्ता
(c) वाई एस डडवाल (d) नीरज कुमार
उत्तर-(a)
20. बिहार में गंगा सफाई हेतु निम्न में से किस नवरत्न कम्पनी ने परियोजना आरंभ किये जाने की घोषणा की?
(a) ओएनजीसी (b) टाटा गैस
(c) एनबीसीसी (d) भारत पट्रोलियम
उत्तर-(c)
22. हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने कोच को बर्खास्त कर दिया है, उनका क्या नाम है?
(a) डेव वाटमोर (b) हैमिल्टन मास्कादजा
(c) ग्रीम क्रेम (d) सज्जाक अली
उत्तर-(a)
23. काला धन को उजागर करने के लिए केंद्र सरकार ने चार महीने के लिए अघोषित आय घोषित करने की योजना (अनुपालन खिड़की) कब से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है?
(a) 10 जून 2016 से (b) 01 जून 2016 से
(c) 16 मई 2016 से (d) 01 जुलाई 2016 से
उत्तर-(b)
24. केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेवाकर की नई दरें निम्न में से किस दिन से लागू हो गई?
(a) 1 मई 2016 (b) 1 जून 2016
(c) 1 अप्रैल 2016 (d) 1 मार्च 2016
उत्तर-(b)
25. निम्न में से किस यूरोपीय देश में मई 2016 में बनकर तैयार दुनिया की सबसे लंबी (57 किमी) और सबसे गहरी रेल सुरंग ‘गोटहार्ड बेस सुरंग’ को आम लोगों के लिए खोल दिया गया? ( इसे बनाने में क़रीब 20 साल लगे)
(a) स्विट्ज़रलैंड (b) ब्रिटेन इसे
(c) फ्रांस (d) जर्मनी
उत्तर-(a)
26. बॉलीवुड के किस मशहूर कॉमेडियन अभिनेता का 1 जून 2016 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया?
(a) रज्जाक खान (b) जानी लीवर
(c) राजपाल यादव (d) परेश रावल
उत्तर-(a)
27. विश्वबैंक ने भारत की 'नगर बस सेवा परियोजना' (भोपाल,चंडीगढ़, जयपुर और मीर-भायंदर) के लिए कितने डॉलर की पेशकश की है?
(a) 82 लाख (b) 97 लाख
(c) 92 लाख (d) 95 लाख
उत्तर-(c)
28. एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. यह पद भार ग्रहण करने वाले वह कौन से (क्रम में) सेना प्रमुख हैं?
(a) 21वें (b) 22वें
(c) 11वें (d) 25वें
उत्तर-(a)
29. कृषि सूखे के निदान हेतु ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ का शुभारम्भ कब किया गया?
(a) 31 मई 2016 (b) 1 जून 2016
(c) 29 मई 2016 (d) 1 मई 2016
उत्तर-(a)
30. क्रिकेट खिलाडी नुवान कुलासेकरा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वे किस देश की टीम में थे?
(a) वेस्टइंडीज (b) बांग्लादेश
(c) दक्षिणी अफ्रीका (d) श्रीलंका
उत्तर-(d)
31. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मई 2016 में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव के रूप में निम्न में से किस व्यक्ति को पदनामित करने की स्वीकृति दी?
(a) अशोक लवासा (b) राकेश चावला
(c) नीरा रादिया (d) अजय आनंद
उत्तर-(a)
32. भाजपा नेता दलपत सिंह पारास्ते का 1 जून 2016 को देहान्त हो गया. वह मध्यप्रदेश के निम्न में से किस संसदीय
क्षेत्र से सांसद थे?
(a) सिवनी (b) जबलपुर
(c) इंदौर (d) शहडोल
उत्तर- (d)
33. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और निम्न में से किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को 1 जून 2016 को मंजूरी दी?
(a) कतर (b) अज़र्बेजान
(c) फिलिस्तीन (d) मलेशिया
उत्तर- (a)
34. विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया गया? (पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 14 नवम्बर 2014 को मनाया गया)
(a) 31 मई 2016 (b) 1 जून 2016
(c) 30 मई 2016 (d) 2 जून 2016
उत्तर-(b)
If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!