Target2GK providing to you 30 One Line Scientific Instruments Quiz in Hindi.
कुछ प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र निम्न है-
1. अल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुयान में ऊंचाई मापने में
2. एमीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत धारा मापन में
3. ऑडियोमीटर का उपयोग किया जाता है-ध्वनि की तीव्रता के मापन में
4. एक्सिलरोमीटर का उपयोग किया जाता है-वाहनों के त्वरण के मापन में
5. ऑडियोफ़ोन का उपयोग किया जाता है-कम सुनाई देने वाले लोग सुनने में सहायता के लिए
6. बैरोमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुमंडलीय दाब के मापन में
7. कैलीपर्स पैमाने का उपयोग किया जाता है-गोल वस्तुओं के भीतरी व बाहरी व्यास और मोटाई मापने के लिए
8. कैलोरीमीटर का उपयोग किया जाता है-भोजन की ऊष्मा की मात्र मापने में
9. कारबुरेटर का उपयोग किया जाता है-पेट्रोल इंजन में पेट्रोल और हवा का मिश्रण बनाने में
10. क्रोनोमीटर का उपयोग किया जाता है-जहाजों पर सही समय का पता लगाने के लिए
11. डायनमो का उपयोग किया जाता है-यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए
12. डिक्टाफ़ोन का उपयोग किया जाता है-आवाज रिकॉर्ड करने के लिए
13. इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने के लिए
14. फैदोमीटर का उपयोग किया जाता है-समुद्र की गहराई मापने में
15. गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत परिपथ में धारा की दिशा ज्ञात करने में
16. गाइगर मूलर काउंटर का उपयोग किया जाता है-रेडियोएक्टिव स्त्रोत से निकलने वाले विकिरण की गणना करने में
17. हाइग्रोमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुमंडल की आर्द्रता मापने में
18. लैक्टोमीटर का उपयोग किया जाता है-दूध की शुद्धता जांचने में
19. मैकमीटर का उपयोग किया जाता है-वायु की गति को ध्वनि की गति के पदों में व्यक्त करने के लिए
20. माइक्रोफ़ोन का उपयोग किया जाता है-ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में बदलने के लिए
21. ओडोमीटर/स्पीडोमीटर का उपयोग किया जाता है-वाहन की गति ज्ञात करने में
22. राडार (RADAR- Radio Angle Detection And Range) का उपयोग किया जाता है-वायुयान की गति, दिशा और दुरी ज्ञात करने में
23. रेन गेज/यूडोमीटर का उपयोग किया जाता है-वर्षा की मात्रा मापने में
24. सीस्मोग्राफ/रिक्टर पैमाने का उपयोग किया जाता है-भूकंप की तीव्रता मापने में
25. स्टेथोस्कोप का उपयोग किया जाता है-ह्रदय की धड़कन सुनने में
26. वेन्चुरीमीटर का उपयोग किया जाता है-द्रव के प्रवाह की दर ज्ञात करने में
27. विस्कोमीटर का उपयोग किया जाता है-द्रव की श्यानता ज्ञात करने में
28. वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है-दो बिन्दुओं के मध्य विद्युत विभवान्तर ज्ञात करने में
29. ओममीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत प्रतिरोध को मापने में
30. मैनोमीटर का उपयोग किया जाता है-गैसों का दाब ज्ञात करने में
If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or comment blow. Thank You :)
कुछ प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र निम्न है-
1. अल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुयान में ऊंचाई मापने में
2. एमीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत धारा मापन में
3. ऑडियोमीटर का उपयोग किया जाता है-ध्वनि की तीव्रता के मापन में
4. एक्सिलरोमीटर का उपयोग किया जाता है-वाहनों के त्वरण के मापन में
5. ऑडियोफ़ोन का उपयोग किया जाता है-कम सुनाई देने वाले लोग सुनने में सहायता के लिए
6. बैरोमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुमंडलीय दाब के मापन में
7. कैलीपर्स पैमाने का उपयोग किया जाता है-गोल वस्तुओं के भीतरी व बाहरी व्यास और मोटाई मापने के लिए
8. कैलोरीमीटर का उपयोग किया जाता है-भोजन की ऊष्मा की मात्र मापने में
9. कारबुरेटर का उपयोग किया जाता है-पेट्रोल इंजन में पेट्रोल और हवा का मिश्रण बनाने में
10. क्रोनोमीटर का उपयोग किया जाता है-जहाजों पर सही समय का पता लगाने के लिए
11. डायनमो का उपयोग किया जाता है-यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए
12. डिक्टाफ़ोन का उपयोग किया जाता है-आवाज रिकॉर्ड करने के लिए
13. इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने के लिए
14. फैदोमीटर का उपयोग किया जाता है-समुद्र की गहराई मापने में
15. गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत परिपथ में धारा की दिशा ज्ञात करने में
16. गाइगर मूलर काउंटर का उपयोग किया जाता है-रेडियोएक्टिव स्त्रोत से निकलने वाले विकिरण की गणना करने में
17. हाइग्रोमीटर का उपयोग किया जाता है-वायुमंडल की आर्द्रता मापने में
18. लैक्टोमीटर का उपयोग किया जाता है-दूध की शुद्धता जांचने में
19. मैकमीटर का उपयोग किया जाता है-वायु की गति को ध्वनि की गति के पदों में व्यक्त करने के लिए
20. माइक्रोफ़ोन का उपयोग किया जाता है-ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में बदलने के लिए
21. ओडोमीटर/स्पीडोमीटर का उपयोग किया जाता है-वाहन की गति ज्ञात करने में
22. राडार (RADAR- Radio Angle Detection And Range) का उपयोग किया जाता है-वायुयान की गति, दिशा और दुरी ज्ञात करने में
23. रेन गेज/यूडोमीटर का उपयोग किया जाता है-वर्षा की मात्रा मापने में
24. सीस्मोग्राफ/रिक्टर पैमाने का उपयोग किया जाता है-भूकंप की तीव्रता मापने में
25. स्टेथोस्कोप का उपयोग किया जाता है-ह्रदय की धड़कन सुनने में
26. वेन्चुरीमीटर का उपयोग किया जाता है-द्रव के प्रवाह की दर ज्ञात करने में
27. विस्कोमीटर का उपयोग किया जाता है-द्रव की श्यानता ज्ञात करने में
28. वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है-दो बिन्दुओं के मध्य विद्युत विभवान्तर ज्ञात करने में
29. ओममीटर का उपयोग किया जाता है-विद्युत प्रतिरोध को मापने में
30. मैनोमीटर का उपयोग किया जाता है-गैसों का दाब ज्ञात करने में
If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or comment blow. Thank You :)
0 comments:
Post a Comment