Tuesday 14 June 2016

Current Affairs Quiz in Hindi of 13 June 2016

Target2GK providing to you 10 Objective type Current Affairs Quiz in
Hindi of 13 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 13 जून 2016

1. विश्व के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी जो ओलंपिक्स में सातवीं बार हिस्सा लेंगे?
(a) मार्टिना हिंगिस (b) लीएंडर पेस
(c) सेरेना विलियम्स (d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(b)

2. हाल ही में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस कब मनाया गया था?
(a) 13 जून (b) 12 जून
(c) 11 जून (d) 10 जून
उत्तर-(a)

3. अपने पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शतक जड़ने वाले प्रथम भारतीय
बल्लेबाज़ कौन है?
(a) जसप्रीत बुमराह (b) मनीष पाण्डेय
(c) क्रुनाल पांड्या (d) के.एल राहुल
उत्तर-(d)

4. 13 जून 2016 को पूर्व क्रिकेटर डोनाल्ड कार का 89 वर्ष की आयु में
निधन हो गया, वे किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान रह चुके थे?
(a) आस्ट्रेलिया (b) इंग्लैंड
(c) जिम्बाम्बे (d) वेस्ट इंडीज
उत्तर-(b)

5. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोग्राफी लिखने वाले किस वरिष्ठ
पत्रकार का 86 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में निधन हो गया?
(a) इंदर मल्होत्रा (b) विनोद मेहता
(c) रविन्द्र कालिया (d) राज नायक
उत्तर-(a)

6. हाल ही में किस देश ने कुडनकुलम उर्जा संयंत्र के स्थल निदेशक
आर.एस.सुंदर को 'ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप' से सम्मानित किया?
(a) श्रीलंका (b) रूस
(c) अमेरिका (d) जापान
उत्तर-(b)

7. असम के मोबाइल थिएटर के निर्माता, प्रसिद्ध नाटककार और अभिनेता जिनका
12 जून 2016 को 85 वर्ष की आयु में असम में निधन हो गया?
(a) अवधेश त्रिपाठी (b) अच्युत लहकर
(c) राजेश भसीन (d) संजीत उपाध्याय
उत्तर-(b)

8. किस भारतीय लघु फिल्म ने सियोल अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म समारोह
(एसआईडब्ल्यूएफएफ) में 'ऑडियंस चॉइस अवार्ड' हासिल किया?
(a) कोर्ट (b) लीचेस
(c) जलम (d) रंगीतरंगा
उत्तर-(b)

9. 12 जून 2016 को किस देश ने अपने 23वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह को
लान्ग मार्च-3सी कैरियर रॉकेट (229वीं उड़ान) के सहारे प्रक्षेपित किया?
(a) चीन (b) जापान
(c) रूस (d) अमेरिका
उत्तर-(a)

10. 12 जून 2016 को 'टीन च्वाइस पुरस्कार-2016' (लॉस एंजिल्स,
कैलिफोर्निया में 31 जुलाई 2016 को ) के लिए किस भारतीय अभिनेत्री को
नामित किया गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा (b) आलिया भट्ट
(c) अनुष्का शर्मा (d) दीपिका पादुकोण
उत्तर-(a)

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for
us please write to Target2GK team at "target2gk@gmail.com" or comment
blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!