Thursday 30 June 2016

Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 29 June 2016

Target2GK providing to you 18 Objective type Current Affairs Quiz with Details in Hindi of 29 June 2016.

करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी में: 29 जून 2016
1. हाल ही में निम्न में से किस खिलाड़ी को आईआईटी कानपुर ने ‘डाक्टर आफ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित किया है?
(a) विश्वनाथन आनंद (b) सुशील कुमार
(c) विराट कोहली (d) सायना नेहवाल
उत्तर-(a)

2. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी ताजा मानव पूंजी सूचकांक में भारत निम्न में से कितने स्थान पर है?
(a) 101 (b) 105
(c) 110 (d) 120
उत्तर-(b)

3. हाल ही में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिवंगत प्रधानमंत्री नरसिंह राव के पर लिखी पुस्तक ‘हाफ-लायन’का विमोचन किया, इस पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन है?
(a) डॉ के पी माथुर (b) विनय सीतापति
(c) आर के रंजन (d) दिनेश सी शर्मा
उत्तर-(b)

4. कोपा फुटबॉल विश्व कप 2019का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जायेगा?
(a) अर्जेंटीना (b) स्पेन
(c) ब्राजील (d) चिली
उत्तर-(c)

5. ज़ैक्सीस सपुर देसाई का जून 2016 में निधन हो गया, वे निम्न में से किस घड़ी निर्माता कंपनी के संस्थापक थे?
(a) टाइटन (b) सोनाटा
(c) एचएमटी (d) फास्टट्रैक
उत्तर-(a)

6. नेस्ले ने निम्न में से किसे अपना नया सीईओ घोषित किया है?
(a) उल्फ मार्क श्नाइडर (b) थॉमस डेविड
(c) वाई एस डेविड (d) पॉल बल्क
उत्तर-(a)

7. 7वें वेतन आयोग की अध्यक्षता निम्न में से किस व्यक्ति ने की थी?
(a) न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार (b) न्यामूर्ति अशोक कुमार माथुर
(c) न्यायमूर्ति अशोक गांगुली (d) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
29 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 23.55 फीसदी तक बढ़ जाएगी। यह फैसला 1जनवरी 2016 से लागु होगा। वेतन आयोग की रिपोर्ट में मौजूदा कर्मचारियों के मूल वेतन में 16%, भत्तों में 63% और पेंशन में 24% इजाफा किया गया है तथा वार्षिक वेतन वृद्धि की दर 3 % तय की है। 7वें वेतन आयोग ने छठे वेतन आयोग में शुरू की गई ‘पे ग्रेड’ व्यवस्था खत्म कर इसे वेतन के मैट्रिक्स (ढांचे) में शामिल कर दिया है।

8. भारत के माजुली द्वीप को पहला द्वीप ज़िला घोषित किया गया है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक (b) असम
(c) केरल (d) उतराखंड
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
'माजुली द्वीप' असम में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच 400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित है। यह द्वीप नदी में बना विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था, जो अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है।

9. निम्न में से किस राज्य में किशोर कन्याओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आरंभ किये गये ‘तेजस्विनी’ कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक ने 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है?
(a) बिहार (b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश (d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संक्षिप्त विवरण-
तेजस्विनी भारत में विश्व बैंक की सहायता से आरंभ किया गया पहला कार्यक्रम है जो युवा कन्याओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करता है।इस कार्यक्रम में 14 से 24 वर्ष की आयु की कन्याओं को सेकेंडरी स्तर की शिक्षा दिलाने तथा रोज़गार दिलाने हेतु उचित कौशल विकास कार्यक्रम भी सिखाये जायेंगे। इससे राज्य में 17 चुनिंदा जिलों में कार्यक्रम आरंभ किये जायेंगे, जिससे लगभग 680000 महिलाओं एवं कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा। इन 17 जिलों में 2.1 मिलियन किशोर कन्याएं हैं जिनमे 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 25 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति से हैं।

10. गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किए गए अभियान का निम्न में से क्या नाम है?
(a) प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (b) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
(c) प्रधानमंत्री सुरक्षित प्रसव अभियान (d) प्रधानमंत्री सुरक्षा अभियान
उत्तर-(b)

11. संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘वर्ष 2016-ग्लोबल कॉम्पैक्ट पायनियर्स’ में निम्न में से किस भारतीय समाजसेवी महिला को शामिल किया गया?
(a) अनुराधा शंकर (b) कीर्ति पटेल
(c) यास्मीन सूका (d) जुबैदा बाई
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
भारतीय समाजसेवी जुबैदा बाई ने अयाझ नामक सामाजिक उद्यम की स्थापना की जो ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी स्तर पर सहायता प्रदान करता है। जुबैदा बाई को जून 2016 के चौथे सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया है और टॉप 10 स्थानीय एसडीजी “2016 ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसडीजी पायनियर्स” में शामिल किया गया है। स्थानीय एसडीजी पायनियर्स प्रोग्राम उन लोगों को सम्मानित करता है जो सतत विकास लक्ष्यों द्वारा आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण हित में कार्यरत है। 2016 के लोकल एसडीजी पायनियर्स का उद्देश्य स्थानीय सामाजिक उद्यमियों को बढ़ावा देना है|

12. सुजुकी मोटर कॉर्प का नया सीईओ निम्न में से किसे बनाया गया है?
(a) तोशिहिरो सुजुकी (b) ओसामू सुजुकी
(c) थोर्न सुजुकी (d) शिमू सुजुकी
उत्तर-(a)

13. रियो ओलंपिक में भारतीय दल का आधिकारिक प्रायोजक निम्न में से किसे बनाया गया है?
(a) सरस (b) वाडीलाल
(c) माइक्रोमैक्स (d) अमूल
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
इस अनुबंध पर भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी ने हस्ताक्षर किए। साल 2012 में अमूल लंदन ओलंपिक में भारतीय दल का प्रायोजक था। रियो ओलम्पिक का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा। इस ओलम्पिक में अब तक सबसे बड़ा भारतीय दल शिरकत करेगा। इस
दल में तकरीबन 100 खिलाड़ी मौजूद होंगे।

14. इंटरनेशनल शूटिंग सपोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप शूटिंग में निम्न में से किस खिलाडी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीता?
(a) संजीव राजपूत (b) जीतू राय
(c) अभिनव बिंद्रा (d) प्रियांशु पांडे
उत्तर-(a)

15. कवलम नारायण पणिकर जिनका 26 जून, 2016 को निधन हो गया, वे निम्न में से किस भाषा के साहित्यकार थे?
(a) कोंकणी (b) तमिल
(c) मलयालम (d) तेलगू
उत्तर-(c)
संक्षिप्त विवरण-
इन्हें वर्ष 2007 में पद्म भूषण, वर्ष 1983 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। केरल के राज्य फिल्म पुरस्कार से इन्हें दो बार वर्ष 1978 एवं 1982 में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए सम्मानित किया गया था।

16. वर्ष 2016 का सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया?
(a) 24 जून (b) 26 जून
(c) 27 जून (d) 29 जून
उत्तर-(d)
संक्षिप्त विवरण-
29 जून 2016 को मनाया गए वर्ष 2016 के सांख्यिकी दिवस का विषय-कृषि तथा कृषक कल्याण था। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार उनके जन्मदिन 29 जून को प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाती है। यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। मुख्य समारोह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

17. निम्न में से कौन सा देश 28 जून को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किये गये अस्थायी सदस्यों में शामिल नहीं था?
(a) अफगानिस्तान (b) इथोपिया
(c) बोलीविया (d) कजाखिस्तान
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 28 जून 2016 को इथोपिया, बोलीविया, स्वीडन एवं कजाखिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य निर्वाचित किया गया। इन नए सदस्यों का कार्यकाल 1 जनवरी 2016 से 31दिसम्बर 2018 तक मान्य होगा।
इन नए सदस्यों को स्पेन, मलेशिया, न्यूज़ीलैण्ड, अंगोला एवं वेनेजुएला के स्थान पर चुना गया है.

18. 22 जून, 2016 को मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ द्वारा जारी ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर निम्न में से कौनसा है?
(a) मुंबई (b) चेन्नई
(c) दिल्ली (d) बैंगलोर
उत्तर-(a)
संक्षिप्त विवरण-
22 जून, 2016 को न्यूयार्क स्थित, मानव संसाधन परामर्श संस्था ‘मर्सर’ (MERCER) द्वारा ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016’ रिपोर्ट (22 वां संस्करण) जारी की गयी। कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे, 2016 में ‘हांगकांग’ विश्व का सबसे महंगा शहर है जबकि लुआंडा, अंगोला का दूसरा स्थान ,तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः ज्यूरिख एवं सिंगापुर, पांचवें और छठे स्थान पर क्रमशः टोक्यो एवं किंशासा, सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः शंघाई एवं जेनेवा, नोवें और दसवें स्थान पर क्रमशः न’जमेना (N’Djamena) एवं बीजिंग हैं। रिपोर्ट में न्यूनतम महंगे शहरों में विंडहॉक (209 वां), केपटाउन (208 वां) और बिश्केक (207 वां) शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई (82 वां) है उसके बाद नई दिल्ली (130 वां) एवं चेन्नई (158 वां) का स्थान है। भारत के सस्ते शहर कोलकाता (194 वां) और बंगलुरू(180 वां) स्थान पर है।

If you found any mistake in quiz or you are having any suggestion for us please write to Target2GK team at “target2gk@gmail.com” or http://facebook.com/target2gk/ or comment blow. Thank You :)

0 comments:

Post a Comment

Facebook Like

About Me

Target2GK


Yashwant is a student of science. His interest in developing Site, Blog & Android App. He have well knowledge of mobility & social media. He is a part time blogger.....!!